बीहट की बेटी ने 40वीं राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता रजत पदक
Ad Place!

बीहट की बेटी ने 40वीं राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता रजत पदक

THN Network 



BINOD KARN

BEGUSARAI: शिमोगा(कर्नाटक) में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 07 से 09 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय 40 वां राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो  प्रतियोगिता में जिले के बीहट की बेटी ने परचम लहराया है।

जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में संघ के तत्वाधान में संचालित बीहट ताइक्वांडो एकेडमी की प्रशिक्षु बीहट गुरुदासपुर टोला निवासी श्रीमति रूबी देवी व सुरेश भगत की पुत्री सुमन कुमारी अंडर –44 किग्रा भार वर्ग में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर रही थी। सुमन कुमारी ने इस प्रतियोगिता में अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ओडिशा, गोवा, पुडुचेरी तथा मध्य प्रदेश जैसे सशक्त राज्यों के खिलाड़ियों को पराजित करते हुए रजत पदक प्राप्त बेगूसराय का नाम रौशन किया है।


बताते चलें कि सुमन अपने 4 साल के खेल कैरियर में लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई। पहली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अनुभव की कमी के कारण खाली हाथ लौटना पड़ा परंतु अपने दूसरे ही प्रयास में बिहार को पदक दिलाने में सफलता प्राप्त की। इसके इस उपलब्धि पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सह बीटीएमयू कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू अतिरिक्त महासचिव  संजीव कुमार, बीटीएमयू के वरीय उपाध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष राम प्रमोद कुमार राय, कल्याण केन्द्र सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती, बीहट के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, मध्य विद्यालय बीहट के प्राचार्य रंजन कुमार, वरीय शिक्षिका अनुपमा सिंह, कबड्डी संघ सचिव श्यामनंदन सिंह ‘पन्ना,’ बॉल बैडमिंटन संघ सचिव विकास कुमार, किलकारी के अभिनव कुमार,जिला कोच मणिकांत, प्रशिक्षक जयशंकर चौधरी, मो. फुरकान, मनोज कुमार स्वर्णकार, शिव कुमार, चौधरी जिशान, महेंद्र कुमार, नीरज कुमार, रुपेश कुमार, श्याम किशोर सिंह, संध्या कुमारी समेत जिले के खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!