THN Network
बहुजन कल्याण समिति के बैनर तले धरना-प्रदर्शन
BAKHRI/ BEGUSARAI : विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर बहुजन कल्याण समिति के बैनर तले आगामी 27 जूलाई को बखरी अनुमंडल कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
क्षेत्र भ्रमण कर जानकारी देते हुए बहुजन कल्याण समिति के संयोजक सह समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी ने बताया कि बहुजन कल्याण समिति के बैनर तले विभिन्न ज्वलंत जनसमस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। दिन के 11 बजे अम्बेडकर चौक से मुख्य बाजार होते हुए नारेबाजी कर अनुमंडल कार्यालय के लिए जुलूस प्रस्थान करेगा। श्री केशरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस धरना प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग उपस्थिति हों और अपनी आवाज को बुलंद करें।