बखरी के विकास के लिए मिलकर काम करें : SDM सन्नी
Ad Place!

बखरी के विकास के लिए मिलकर काम करें : SDM सन्नी

THN Network 

अब मक्खाचक Town Hall से चलेगी बखरी नगर सरकार 

VIKAS VERMA 

BAKHRI/BEGUSARAI : SDM सन्नी कुमार सौरव ने कहा है कि हम सभी लोग बखरी का विकास करना चाहते हैं। इसलिए बखरी के विकास के लिए सभी मिलजुलकर काम करें। वे मंगलवार को  मक्खाचक कचहरी के निकट नव निर्मित सम्राट अशोक भवन टाऊन हॉल में नगर परिषद आफिस के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। 



SDM श्री सौरव ने कहा कि बखरी नगर के समस्यायों के लिए मैं चाहूंगा कि चेयरपर्सन, डिप्टी चेयरपर्सन और कार्यपालक पदाधिकारी महीने में कम से कम एक बार मेरे साथ बैठक करें। इससे समस्यायों के समाधान में मदद मिलेगी और बखरी का सम्यक विकास होगा।
इससे पहले सम्राट अशोक भवन टाऊन हॉल में नगर परिषद बखरी कार्यालय का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरव, मुख्य पार्षद गीता देवी, उप मुख्य पार्षद ज्ञानती देवी व कार्यपालक पदाधिकारी नीलम श्वेता ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया। इस मौके पर नगर परिषद के पार्षद गण, पार्षद प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


लगभग एक करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए सम्राट अशोक भवन टाऊन हॉल का निर्माण हाल में ही पूरा हुआ है, जिसका मंगलवार को उद्घाटन किया गया। हालांकि नगर परिषद दफ्तर टाऊन हॉल में शिफ्ट होने के कारण बखरी के नागरिकों को इसका लाभ फिलहाल नहीं मिल सकेगा। नगर परिषद बखरी कार्यालय का निर्माण भी मक्खाचक में ही टाऊन हॉल के सामने चल रहा है। यहां नगर सरकार भवन का निर्माण पूरा होते ही नगर कार्यालय अपने बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाएगा।



 नगर परिषद दफ्तर के उद्घाटन के मौके पर नगर पार्षद इजिला देवी, अमृता कुमारी, निशा कुशवाहा, कुंदन देवी, ललन पोद्दार, उमेश पाठक, अनारसी देवी, मधुसूदन महतो, चंदन कुमार, समीर श्रवण, चंदन सहनी, हीरा कुमार राम, अभय कुमार प्रवीण, रीना देवी, शिव नारायण दास, मो फैयाज अंसारी, सुशील सहनी, सभापति प्रतिनिधि राजू कुशवाहा, उप-सभापति प्रतिनिधि  सुरेश सहनी, वार्ड-18 पार्षद प्रतिनिधि संतोष साह, अशोक तुलस्यान उर्फ़ ढप्पू, छात्र नेता प्रिंस सिंह परमार, पंकज सिंह, कृष्ण कुमार, मुकेश कुमार, नीतीश कुमार, पिंटू राम समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!