जेल में पति से मिलने गई थी गर्भवती पत्नी, सलाखों में सुहाग को देख हुई बेहोश, सदमा लगने के बाद मौत
Ad Place!

जेल में पति से मिलने गई थी गर्भवती पत्नी, सलाखों में सुहाग को देख हुई बेहोश, सदमा लगने के बाद मौत

THN Network 


BHAGALPUR:
पति से जेल में मिलने के लिए गई गर्भवती पत्नी को ऐसा सदमा लगा कि उसकी मौत हो गई. यह पूरा मामला बिहार के भागलपुर का है. मंगलवार (6 जून) को महिला अपने पति से मिलने के लिए भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा पहुंची थी. पति से मुलाकात के दौरान पत्नी ने जैसे ही पति का चेहरा देखा तो वह गिरकर बेहोश हो गई. परिजन अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!