THN Network
BINOD KARN
BEGUSARAI : जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र बसही गांव स्थित ज्ञान निकेतन स्कूल के छात्र की मौत शनिवार को स्कूल बस से गिरने के कारण हो गई। बच्चे की मौत के बाद स्कूल बस चालक शव को लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक छात्र की पहचान तेयाय थाना क्षेत्र के रहने वाले चुरामनचक गांव के रहने वाले जीतू कुमार के पुत्र दिवस कुमार (7) के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत बसही गांव स्थित ज्ञान निकेतन में दिवस कुमार पढ़ता था। दिवस स्कूल में पढ़कर गाड़ी से घर जा रहा था। स्कूल वाहन से से वह अचानक नीचे गिर गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मासूम बच्चे की मौत होने के बाद स्कूल गाड़ी के चालक मासूम बच्चे को लेकर गाड़ी से भागने लगा। लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने गाड़ी को खदेड़ कर पकड़ लिया। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ का फायदा उठाकर मौका देखते ही गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा मचाया। घटना की जानकारी भगवानपुर थाने को मिलते ही भगवानपुर थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। पुलिस गाड़ी में सवार बच्चों की संख्या व बैठने के सीट की क्षमता सहित घटना के कारणों की पड़ताल में जुटी हुई है।