THN Network
बैंक लूटने की योजना बना रहे तीन अपराधियों को बेगूसराय पुलिस ने दबोचा, पटना में भी कर चुका है बड़ी वारदात
BINOD KARN
BEGUSARAI : जिले के लाखो थाना क्षेत्र के भैरवार गांव के बगीचे में अपराध की योजना बनाने की सूचना पर सदर Dy. SP अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है। इसमें एक CO का पुत्र है जबकि एक पटना से YouTube Channel चलाने वाला भी है।
इस मामले में SP योगेंद्र कुमार ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता कर बताया कि फरवरी 2023 में पटना के शास्त्री नगर इलाके में फायरिंग कर चार लोगों को गोली मारने की घटना में शामिल 3 बदमाशों को बेगूसराय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में नवादा जिले का मोहन कुमार और बेगूसराय जिले लाखो थाना क्षेत्र का दिगंबर कुमार और पीयूष कुमार शामिल है।
SP ने बताया कि गिरफ्तार बेगूसराय का पीयूष कुमार पटना में YouTube चैनल चलाने का काम करता था जबकि नावादा जिले का मोहन कुमार अंचलाधिकारी का पुत्र बताया जा रहा है। SP ने कहा कि इन तीनों बदमाशों के द्वारा बेगूसराय में एक CSP बैंक संचालक से लूट की योजना बनाया जा रहा था। इसकी सूचना जब उन्हें मिली तो उन्होंने एक टीम का गठन कर दिया। अपराधी घटना को अंजाम देते उससे पहले ही पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है। तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस लगातार दबिश दे रही थी लेकिन सफलता बेगूसराय पुलिस के हाथ लगी है। यह तीनों बदमाश पटना में फायरिंग मामले को लेकर वांटेड था।
गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया कि तीनों की मुलाकात IIT JEE की तैयारी को लेकर पटना में हुई थी। प्रतियोगी परीक्षा में सफल नहीं होने पर उन लोगों ने अपराध की दुनिया में कदम रखा। पुलिस अपराधियों के पूरे इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है।
*पुलिस टीम में शामिल पदाधिकारी*
SI प्रमोद कुमार OP अध्यक्ष लाखो, SI सुधांशु भूषण, प्रशिक्षु SI राहुल कुमार, सशस्त्र बल लाखो OP एवं चीता बल की टीम के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में तीन अपराधियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 01 लोडेड देशी कट्टा, 04 जिन्दा कारतूस, 02 मोबाईल, एक गाड़ी का नम्बर प्लेट, 01 मोटरसाईकिल 01 स्कूटी एवं 05 हजार रुपया बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा पूछताछ में अपना अपराध स्वीकर किया गया है।
छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
*दर्ज कांड :-*
मुफस्सिल (लाखों थाना कांड सं0 285/23, दिनांक 17.05.23 धारा - 399/402 भादवि एवं 25(1-बी) ए /26/35 आर्म्स एक्ट।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता एवं आपराधिक इतिहास*
(क) पीयुष कुमार उर्फ बिट्टु पे. अनिल सिंह सा. भैरवार थाना लाखो ओ०पी० जिला- बेगूसराय।
*आपराधिक इतिहास :-*
01. मुफसिल (लाखो थाना कांड सं. 129/20 दिनांक 10.0320 धारा-307/504 /506/379/447/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट
02. मुफसिल (लाखो) थाना कांड सं. 236/ 20. दिनांक 14.05.20 धारा-336/448/426/380 /504/387/506 / 34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट
03. बलिया थाना कांड सं. 349 / 20 दिनांक 28.12.20 धारा-395 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट।
04. पटना (शास्त्रीनगर) थाना कांड स. 157 / 23, दिनांक 09.02.23 धारा-394 / 397 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट।
05. मुफसिल (लाखों) थाना कांड सं0 24 / 14, दिनांक 20.01.14 धारा-395 भादवि।
(ख) दिगम्बर कुमार पे. टिंकू सिंह सा. भैरवार थाना लाखो ओपी जिला- बेगूसराय।
*अपराधिक इतिहास :-*
01. मुफसिल (लाखो) थाना कांड स० 314/21 दिनांक 07.06.21 चारा-399/402 भादवि एवं 25 (1-बी) / 25/35 आर्म्स एक्ट।
(ग) मोहन कुमार पे. श्रीराम सिंह सा. लिलो थाना-पकरीबरावां जिला-नवादा।
*आपराधिक इतिहास :-*
01. पटना (शास्त्रीनगर ) थाना कांड सं0 157/23, दिनांक 09.02.23 धारा-394/397 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट।