महिला की मौत के बाद माइरा हास्पीटल में हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
Ad Place!

महिला की मौत के बाद माइरा हास्पीटल में हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

THN Network 

BINOD KARN

BEGUSARAI : बेगूसराय में एक बार फिर डॉक्टर की लापरवाही से शनिवार को एक महिला मरीज की मौत हो गई। महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने माइरा हास्पीटल में जमकर हंगामा किया। हंगामा होते ही माइरा हास्पीटल में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न बना रहा। घटना नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित एक माइरा हास्पीटल की है। मृत महिला की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के गौतम मोहम्मदपुर के रहने वाले ललन पासवान की पत्नी रूबी देवी ( 30) के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि रूबी देवी को अचानक तबीयत खराब हो गई तो 17 मई को दिन में उसे माइरा हास्पीटल में भर्ती कराए। 



लगातार उसका तबीयत और बिगड़ता चला गया। हास्पीटल की ओर से मरीज के जल्द ठीक होने की बात कही जा रही थी। इसके बावजूद भी मरीज का कोई सुधार नहीं हुआ। डॉक्टर और नर्स को कहने के लिए जाते थे तो वहां पर मौजूद डॉक्टर और नर्स के द्वारा डांट फटकार कर भगा दिया जाता था। परिजनों ने साफ तौर पर कहा है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण रूबी देवी की मौत हुई है। इस मौत से नाराज परिजन क्लीनिक में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा देख डॉक्टर और कर्मचारी मौके से फरार हो गए। वहीं इस घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी मौके पर नगर थाने के पुलिस पहुंचकर मामला को शांत कराया। हालांकि परिजन पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं हो रहे थे। काफी देर तक निजी क्लिनिक में हंगामा जारी रहा। बताते चलें कि मृतक महिला की तीन लड़की एवं एक लड़का है। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!