THN Network
BINOD KARN
BEGUSARAI : मटिहानी प्रखंड के सिहमा पथला टोल के अग्निपीड़ितों के सहायतार्थ रेडक्रास तथा अन्य संगठनों द्वारा प्रदत्त राहत सामग्री को जिलाधिकारी सह रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष रोशन कुशवाहा ने मंगलवार की शाम झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, डॉ नलिनी रंजन सिंह, आईएमए डॉ एके राय, डॉ. कान्ति मोहन सिंह, समाजसेवी दिलीप सिन्हा, श्रीमती सरिता सुल्तानिया, श्रीमती नैन्सी अग्रवाल, रेडक्रॉस की महिला सदस्य, मॉर्निंग वॉकर संघ के प्रतिनिधि अधिवक्ता मनोज कुमार एवं पंकज कुमार आदि मौजूद थे। बताते चलें कि पब्लिक सेक्टर के आईओसीएल, एचयूआरएल एवं एनटीपीसी द्वारा भी अगले 3 दिनों तक लगातार राहत वितरण किया जाएगा।
रेडक्रास सोसायटी की टीम राहत सामग्री लेकर सिहमा पथला टोल के अग्निपीड़ित परिवारों तक पहुंचा लेकिन शाम होने के कारण वितरण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।
बुधवार को सुबह 9.30 बजे से राहत सामग्री का वितरण किया गया। रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ. नलिनी रंजन सिंह ने बताया कि राहत सामग्री में त्रिपाल 100 पीस, हाइजिन बाक्स 200 पीस, साड़ी व ब्लाउज दो सौ से अधिक, धोती 20, लुंगी 200 पीस, सूती बड़ा गमछा 200 पीस के अलावा व्यवहार के लाया हुआ कपड़ा शामिल है।