राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा बरौनी और बछवाड़ा में बतौर विशिष्ट अतिथि दिखाएंगे झंडी
Ad Place!

राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा बरौनी और बछवाड़ा में बतौर विशिष्ट अतिथि दिखाएंगे झंडी

THN Network 


BINOD KARN

BEGUSARAI : राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा बरौनी में राज्यरानी एक्सप्रेस और बछवाड़ा में जयनगर भागलपुर एक्सप्रेस को विशिष्ट अतिथि के तौर पर झंडी दिखाएंगे। इसके लिए रेल मंत्रालय के सोनपुर मंडल से पत्र जारी किया गया है। सांसद प्रतिनिधि सह सोनपुर मंडल के DRUCC सदस्य शंभू कुमार ने कहा है कि राकेश सिन्हा बेगूसराय जिले को रेलवे के क्षेत्र में सम्पूर्ण विकास के लिए प्रतिवद्ध हैं। इसके लिए वे दो बार रेलमंत्री से भी मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे अब औद्योगिक जिला के रूप में बेगूसराय को देखना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सलौना, साहेबपुरकमाल, लखमीनियाँ को अमृत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा। रेलवे गोदाम का निर्माण प्लेटफॉर्म का विस्तार, फुट ओवरब्रिज का निर्माण, ऑटोमेटीक लिफ्ट, सीढ़ी  आदि का निर्माण, ट्रेन का ठहराव आदि किया जा रहा है।
इस मौके पर बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता,  निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष बलराम सिंह, सुनील कुंवर, कृष्णनंदन सिंह आदि ने कहा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा के मेहनत और रेलमंत्री के सहयोग से बेगूसराय जिला को लाभ मिल रहा है जो सराहनीय है। इस प्रयास के लिए सभी जनप्रतिनिधि पार्टी के कार्यकर्ता और सभी संगठन को साधुवाद दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!