THN Network
PATANA: राजधानी पटना में पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है। यहां शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में राजा बाजार पिलर नंबर- 73 के पास एक गेस्ट हाउस में ये घिनौना काम किया जा रहा था।गेस्ट हाउस से पुलिस ने इस धंधे में लिप्त दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मौके पर दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहारशरीफ से आई चार युवतियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी गेस्ट हाउस के केयरटेकर बताए जा रहे हैं। युवितयों को बुलाने वाले की पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस को मिली थी सूचना
पुलिस के अनुसार एक्ट्रो नाम के गेस्ट हाउस में संदिग्ध लोगों के आवागमन की सूचना पर रेकी की गई। पुलिस को पता चला कि यहां युवतियों को भी बुलाया जाता है। सूचना पुख्ता होने के बाद रविवार को पुलिस ने गेस्ट हाउस के सभी कमरों की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस को आपत्तिजनक सामान मिले।
इवेंट के नाम पर बुलाई जाती थी लड़कियां
तलाशी के दौरान गेस्ट हाउस के दोनों केयरटेकर ने भागने की कोशिश लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को कमरे की तलाशी के दौरान चार युवतियां मिली। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि, उन्हें पटना में इवेंट के नाम पर बुलाया जाता था, लेकिन जबरन उन्हें गेस्ट हाउस में भेज दिया जाता था।
जिस युवक के जरिए वो गेस्ट हाउस तक पहुंचाई गई थीं उसकी जानकारी और मोबाइल नंबर पुलिस ने हासिल कर लिया है। हालांकि वो अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।
वॉट्स ऐप ग्रुप में भेजते थे तस्वीरें
हिरातस में पूछताछ के दौरान एक युवती ने पुलिस को बताया कि देह व्यापार के लिए संचालक ने वॉट्स ऐप पर ग्रुप बना रखा था। फोन पर ही युवतियों की तस्वीरें मंगाई जाती थीं और फिर उसे ग्राहकों को भेजा जाता था। इसके बाद पश्चिम बंगाल और दिल्ली से युवतियों को तय ठिकानों पर भेजा जाता था।
दिल्ली और पश्चिम बंगाल से इसका तार तो जुड़ गया है, लेकिन इसके पीछे कौन इसके बारे में पुलिस पता कर रही है।