THN Network
बरौनी रिफाइनरी कल्याण केंद्र की आम सभा में आर्थिक लेखा-जोखा प्रस्तुत, सदस्यों ने की सुविधाएं बढ़ाने की मांग
BINOD KARN
BEGUSARAI : बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक (तकनीकी) सत्यप्रकाश ने कहा कि कल्याण केंद्र को योजनाबद्ध तरीके से सांस्कृतिक, साहित्यिक व खेलकूद का कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं के विकास हेतु प्रशिक्षण व अभ्यास सत्र की भी व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कल्याण केन्द्र के क्रियाकलाप व दृष्टिकोण की प्रशंसा की। वे बरौनी रिफाइनरी स्थित कल्याण केन्द्र के सदस्यो की आम सभा जुबली हाॅल मे आयोजित आमसभा के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सभा की अध्यक्षता कल्याण केंद्र के उपाध्यक्ष ए के राय ने की।
संस्था के सचिव भोगेंद्र कुमार कमल ने अपने प्रतिवेदन मे वर्ष भर का आर्थिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने संस्था के क्रियाकलाप, गतिविधियों व आगामी योजनाओं की बिन्दुवार जानकारी दी। अपने संबोधन मे श्री कमल ने भविष्य की योजनाओ व संभावित चुनौतियों के बारे में बताया। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि कल्याण केंद्र प्रतिभा के विकास के साथ साथ उन्हे मंच मुहैया कराती रहेगी। उन्होंने दोहराया कि कल्याण केंद्र कर्मचारियों, गृहणियो व बच्चों के लिए लगातार कार्यक्रम का आयोजन करती रहेगी और इसके लिए वो संकल्पित है। उन्होंने कल्याण केन्द्र के आधारभूत संरचना के विकास की भी जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी।
इस अवसर पर बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, उप महासचिव रजनीश रंजन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक ( तकनीकी ) सत्यप्रकाश, सचिव साइमन मूर्मू , कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कनौजिया , बी टी एम यू के आशुतोष कुमार सिंह, संजीव कुमार, रजनीश रंजन, कल्याण केन्द्र के उपाध्यक्ष ए के राय ने किया। कार्यक्रम का संचालन वागीश आनंद ने किया। इस अवसर पर टाउनशिप के कलाकार रंजीत कुमार, वाणी, नूरी, पुष्पा, संगीता के द्वारा प्रस्तुत गीत ने दर्शको को काफी प्रभावित किया। इस अवसर पर कल्याण केन्द्र के द्वारा जिला ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष रजनीश रंजन, भी पी एस के निदेशक वी एन ठाकुर, कल्याण केन्द्र वीपीएस प्रभारी अमरेन्द्र कुमार, महिला क्लब की सचिव बेबी कुमारी, सहायक सचिव गीतांजलि कुमारी, नृत्य निर्देशिका कविता कुमारी, ताइक्वांडो संघ के जिला सचिव नन्दु कुमार को सम्मानित भी किया गया ।
कल्याण केंद्र खेलकूद कैलेंडर को जारी करे
आम सभा मे सदस्यो ने खुलकर अपने विचारों को रखा। सदस्यों ने अपने सुझावों से भी अवगत कराया। सदस्यों की ओर से सुझाव आया कि कल्याण केंद्र को स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी करनी चाहिए। सदस्यों ने नाटक के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की आवश्यकता बताई। सदस्यों ने परिसर को और सुरक्षित करने की सलाह दी। छोटे बच्चों के लिए विशेष कोचिंग खोलने हेतु प्रयास करने की सलाह भी दी। पैदल पथ को विकसित करने की आवश्यकता को लेकर भी सुझाव आए। बालिका क्रिकेट प्रशिक्षण, कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन, उत्कृष्ट वाटिका, टेबल टेनिस बोर्ड व इंडोर बैडमिंटन कोर्ट के खुलने को लेकर भी प्रश्न किए गये। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने कल्याण केंद्र सदस्यता शुल्क बढाने, ऑनलाइन बुकिंग, अनुपयोगी बर्तन को बेचने संबंधी कई प्रस्ताव को पारित किया। इस अवसर पर कल्याण केन्द्र प्रबंध कारिणी सदस्य विजय कुमार शर्मा , विनोद कुमार चौधरी, हरवेन्द्र कुमार, उदय भास्कर सहाय, देवदत्त प्रजापति, प्रशान्त कुमार, रिफाइनरी कर्मी अशोक कुमार चौधरी, अशोक कुमार सिंह, रमेश कुमार, सहदेव साह, विभाकर कुमार, ललन कुमार समेत काफी संख्या मे गणमान्य उपस्थित थे ।