THN Network
BINOD KARN
BEGUSARAI: सीबीएसई 10th
सत्र 2022 - 23 की परीक्षा परिणाम घोषित होते ही शुक्रवार को गंगा ग्लोबल स्कूल में खुशियों का माहौल व्याप्त हो गया। स्कूल की छात्रा सुहानी कुमारी, पिता- राजकुमार, निवासी- राहतपुर ने स्कूल में सबसे अधिक 94%अंक प्राप्त किया। सुहानी को विज्ञान में 100% मार्क्स मिला है। इस स्कूल से कुल 128 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 27 बच्चे 80% से ऊपर अंक प्राप्त कर स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। यहां के 71 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।
*90% से उपर अंक लाने वालों में शामिल छात्र-छात्रा*
सुहानी राज 94%, सुप्रिया राज 92%, रितिका कुमारी 92%, प्रिया रानी 92%, सत्यम कुमार 92%, काजल कुमारी 91%, प्राची विद्या 91%,आस्था झा 90%, शिवम कुमार 90%। वहीं 12वीं कक्षा में भी 40 में से 25 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।
* स्कूल के निदेशक व एमएलसी सर्वेश कुमार ने दी बधाई*
स्कूल के निदेशक व एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा है कि छात्र -छात्राओं व शिक्षकों के मेहनत से परीक्षा परिणाम बेहतर आया है। उन्होंने शिक्षकों से कहा है कि वे बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए और प्रयास करें। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।