विकास विद्यालय की सोनम को CBSE 10th में 95% अंक, 184 स्टूडेंट्स में 44 को 90 फीसदी से ऊपर अंक
Ad Place!

विकास विद्यालय की सोनम को CBSE 10th में 95% अंक, 184 स्टूडेंट्स में 44 को 90 फीसदी से ऊपर अंक

THN Network 


BINOD KARN

BEGUSARAI : सीबीएसई 10वीं का रिज़ल्ट घोषित होते ही विकास विद्यालय, बेगूसराय का प्रांगण उल्लास से भर उठा। 95.4 प्रतिशत अंक के साथ सोनम कुमारी प्रथम,  स्थान पाकर अपने विद्यालय, जिले तथा गाँव का नाम रोशन किया।

परीक्षा में शामिल कुल 184 परीक्षार्थियों में से 44 परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। सभी विषयों में 100 में 100 अंक लाने वाले छात्रों की संख्या आठ है। 90 या 90 से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की संख्या 175 है। 

अधिकतम प्रतिशत अंक पाने वालों में सौरभ कुमार, आदित्य राज, प्रेम कुमार झा, आयुष कुमार, हर्षवर्धन, शुभाम राज, आयुष कुमार, मास्टर साहिल, मानस कुमार, शिवम कुमार, सत्यम कुमार और अंकित राज हैं। 

 परीक्षार्थियों की इस सफलता के लिए विद्यालय के निदेशक राजकुमार सिंह ने बच्चों को बधाई दी है। विद्यालय के सचिव राजकिशोर सिंह ने इस अवसर पर सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। विद्यालय के उपनिदेशक राकेश कुमार दसवीं की परीक्षा परिणाम से गदगद दिखे और  बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार चौधरी ने भी बच्चों को बधाई दी है। 

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। मौके पर बच्चों के बीच मिठाइयाँ बाँटी गईं।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!