मटिहानी के पूर्व विधायक बोगो सिंह ने पथला के अग्निपीड़ितों के सहायतार्थ भेजा चूड़ा व गुड़
Ad Place!

मटिहानी के पूर्व विधायक बोगो सिंह ने पथला के अग्निपीड़ितों के सहायतार्थ भेजा चूड़ा व गुड़

THN Network 



BINOD KARN

BEGUSARAI : मटिहानी प्रखंड के सिहमा के पथला टोल में रविवार की देर रात भीषण अगलगी में सौ से अधिक घर जलकर राख हो गए। अग्नि पीड़ित परिवारों के समक्ष आपदा की इस घड़ी में मटिहानी के पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के द्वारा प्रभावित परिवारों के सहायतार्थ 10 क्विंटल चूड़ा और गुड़ भेजा गया। जिसका 

 वितरण सोमवार को अरविंद सिंह, बलराम सिंह, संजय कुमार सिंह आदि व्दारा कराया।

 गौरतलब हो कि बोगो सिंह अभी जिले में उपलब्ध नहीं होने के कारण अपने समर्थकों के माध्यम से उक्त सहायता सामग्री भेजी है।

 इसके साथ ही पूर्व विधायक श्री सिंह ने जिला प्रशासन से अग्नि पीड़ित परिवारों को शीघ्र सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!