BIHAR: मुजफ्फरपुर में एक और गार्ड की हत्या
Ad Place!

BIHAR: मुजफ्फरपुर में एक और गार्ड की हत्या

THN Network 


BIHAR: अहियापुर थाना क्षेत्र में हत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की देर रात एक और नाइट गार्ड की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान समस्तीपुर गौसपुर के शंकर कुमार के रूप में हुई है।

गुस्से में हैं लोग

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आक्रोशित लोगों की भीड़ जुट गई। लोग अहियापुर में लगातार हो रही हत्याओं से गुस्से में हैं। सूचना मिलने के बाद नगर डीएसपी राघव दयाल के साथ अहियापुर की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

पिछले 10 दिनों के भीतर अहियापुर में यह तीसरी हत्या है। इसके पहले एक चिकित्सक के यहां तैनात सुरक्षा गार्ड व एक मकान में काम कर रहे राज मिस्त्री की इसी तरह से हत्या कर दी गई थी। सभी घटनाओं में धारदार हथियार से हत्या की बात सामने आई है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि साइको किलर ये कत्ल कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक अहियापुर के अयाची ग्राम फेज- टू में गाय पालने का एक खटाल है। उसकी देख रेख के लिए गार्ड शंकर को रखा गया था। इसके अलावा और तीन लोग भी वहां काम करते हैं। करीब तीन महीने से मृतक वहां देखरेख कर रहा था।

सोमवार की सुबह जब वह बिस्तर से नहीं उठा तो लोग उसे उठाने पहुंचे तो उसे मरा हुआ पाया। उसके गर्दन पर गंभीर जख्म था। हत्या की बात सामने आते ही इलाके में आग की तरह फैल गई। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू किया।

नगर डीएसपी ने बताया कि अहियापुर में एक नाइट गार्ड की हत्या की बात सामने आई है। प्रारंभिक जांच में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!