जगदर में बच्ची के संदेहास्पद मौत की गहराई से जांच करें पुलिस: पूर्व विधायक अमिता भूषण - News
Ad Place!

जगदर में बच्ची के संदेहास्पद मौत की गहराई से जांच करें पुलिस: पूर्व विधायक अमिता भूषण - News

THN Network 

BINOD KARN


BEGUSARAI
: बीते दिनों बीरपुर प्रखंड के जगदर पंचायत में एक बच्ची की संदेहास्पद तरीके से दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की खबर से आहत पूर्व स्थानीय विधायक श्रीमती अमिता भूषण मृत बच्ची क़े परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स और सांत्वना दी। उन्होंने परिजनों को इस विषम घड़ी में धैर्य और संबल बनाये रखने को कहा। साथ ही व्यक्तिगत, सामाजिक और प्रशासनिक हर स्तर पर मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना हमारे मजबूत सामाजिक तानेबाने और परम्परा के सर्वथा उपयुक्त नहीं है जहाँ परिजन जीवन भर के लिए एक पीड़ा को साथ लिए लोग जीने को विवश हो जाय। ऐसी दुःखद घड़ी में धैर्य ही सबसे बड़ा बल होता है जो हमें जीने की नई राह पर ले जाता है। उन्होंने इस सन्दर्भ में स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों से घटना से जुड़े तथ्यों और अनुसंधान की विस्तृत जानकारी लेते हुए मामले की तह तक जाते हुए न्यायसंगत कार्रवाई करने का अनुरोध किया। 


इस मौके पर बीरपुर प्रखंड अध्यक्ष धर्मराज सहनी, पूर्व अध्यक्ष संजीव सिंह, राहुल कुमार, राममूर्ति सिंह, बीपीसीसी सदस्य जयप्रकाश गुप्ता, मोनू कुमार गौतम, कृष्ण कुमार,श्रवण सदा, राहुल ठाकुर, बीरेश कुमार, बिहार प्रदेश कांग्रेस सदस्य कुमार रत्नेश टूल्लु, राघव कुमार सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!