वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर पहुंचे DM, SP, MLC, मेयर, डाॅक्टर व प्राचार्य
Ad Place!

वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर पहुंचे DM, SP, MLC, मेयर, डाॅक्टर व प्राचार्य

THN Network 


BINOD KARN

BEGUSARAI: बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर रविवार को पन्हास चौक स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता व जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रबुद्ध लोग बड़ी संख्या में जुटे। नगर निगम की ओर से प्रतिमा स्थल को सजाया गया था। 



श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में दरभंगा स्नातक क्षेत्र से MLC सर्वेश कुमार, नगर निगम की मेयर पिंकी देवी, उप मेयर अनीता देवी राय, DM रोशन कुशवाहा, SP योगेन्द्र कुमार, SDO रामानुज प्रसाद सिंह, पूर्व मेयर संजय कुमार, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, एसएनएनआर कालेज के प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर, IMA के जिला अध्यक्ष डॉ. एके राय, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. नलिनी रंजन सिंह, डॉ. संजीव कुमार सिंह, डॉ. राहुल कुमार, राइफल क्लब के राजेश कुमार सिंह, डॉ. मुरारी मोहन, पूर्व बैंक अधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह, बाइट कंप्यूटर के संजय कुमार सिंह, वार्ड पार्षद गौरव सिंह राणा सहित कई गणमान्य शामिल हैं।




इस अवसर पर बाबू कुंवर सिंह पार्क में DM रोशन कुशवाहा द्वारा  पौधारोपण किया गया। जयंती पर आयोजित सादे समारोह में भाग लेने वाले गणमान्य लोगों ने बाबू वीर कुंवर सिंह के पराक्रम की चर्चा करते हुए उनके देश भक्ति से प्रेरणा लेने की अपील आमलोगों से की, जबकि आयोजन समिति के संयोजक सह एसएनएनआर कालेज के प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर ने गणमान्य लोगों का स्वागत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!