Bihar: भीम आर्मी नेता की शवयात्रा के दौरान बवालB
Ad Place!

Bihar: भीम आर्मी नेता की शवयात्रा के दौरान बवालB

THN Network 

लालगंज थाना क्षेत्र के पंचदमिया में भीम आर्मी के जिला संरक्षक एवं रालोजपा दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव राकेश पासवान की हत्या कर दी गई। उनकी हत्या के बाद से ही क्षेत्र में तनाव है। वहीं, राकेश पासवान की शव यात्रा के दौरान समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया।दलित नेता राकेश पासवान की शव यात्रा के दौरान समर्थकों ने लालगंज बाजार में तोड़फोड़ की। लालगंज के तीनपुलवा चौक पर दुकान में तोड़फोड़ और जमकर उत्पात करते हुए आक्रोशित लोग गांधी चौक की तरफ बढ़ गए। आक्रोशितों ने हाथ में भीम आर्मी का झंडा थाम रखा है। शव यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हैं।

समर्थकों ने लालगंज थाना में घुसने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग की। आक्रोशित लोगों ने तीनपुलवा के निकट एक गुमटी को भी आग के हवाले कर दिया।

वहीं, नगर परिषद के कार्यालय में तोड़फोड़ की। लालगंज में पूरा माहौल तनावपूर्ण है। लोग अपने-अपने घरों में बंद है। आक्रोशित लोग जमकर तोड़फोड़ और उत्पात मचा रहे हैं।मंत्री पशुपति कुमार पारस ने दी श्रद्धांजलि

भीम आर्मी के संरक्षक राकेश पासवान केशव के अंतिम संस्कार में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस भी पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने राकेश पासवान केशव के शव पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। 

समर्थकों ने कल अस्पताल में भी किया था हंगामा

बता दें कि गुरुवार को दलित नेता राकेश पासवान की बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया था। घायल अवस्था में परिजन राकेश पासवान को हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

भीम आर्मी नेता की हत्या की खबर जैसे ही समर्थकों को लगी, उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। 

सूचना पर मुख्यालय डीएसपी देवेन्द्र प्रसाद और कई थानों की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और लोगों को शांत कराया गया। इसके बाद, समर्थक शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर लेकर चले गए थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!