बखरी थाना पर शराब कारोबारियों का Parade
Ad Place!

बखरी थाना पर शराब कारोबारियों का Parade

THN Network 


BAKHRI/ BEGUSARAI : रविवार को बखरी थाना परिसर में अवैध शराब कारोबारियों का पैरेड कराया गया। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के पूर्व के शराब कांड के अभियुक्तों ने थाना पर उपस्थित होकर अपना अपना हाजिरी बनाया।



 इस दौरान SDPO चंदन कुमार ने पूर्व के शराब कारोबारियों वो नशेड़ियों से वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया। लोगों द्वारा बताया गया अब उनके द्वारा इस तरह का कोई कार्य नहीं किया जा रहा है, जिससे उनकी कोई बदनामी हो। वे लोग मेहनत मजदूरी कर अपने रोजी रोजगार में लगे हुए हैं। 
SDPO श्री कुमार ने शराब कारोबारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किन्हीं के विरुद्ध कोई शिकायत या शराब पुनः बरामद होता है तो वैसे लोगों को चिन्हित कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।मौके पर SHO सह इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार सिंह, SI सिंटू झा, ASI रवीन्द्र प्रसाद के अलावे बड़ी संख्या में पूर्व के शराब कारोबारी व नशेड़ी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!