THN Network (Desk):
BINOD KARN
BEGUSARAI: होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर SP योगेन्द्र कुमार ने कमर कस ली है। शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर कई सख्त कदम उठाए गए हैं। इस कड़ी में पूरे जिले में निरोधात्मक कार्रवाई की धारा-107 / 116 दप्रस के तहत कुल 3774 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गयी है। जिसमें सबसे अधिक मुफस्सिल थाना में 326, छौड़ाही में 281, साहेबपुर कमाल थाना में 236, बछवाड़ा में 225 एवं बलिया थाना में 203 व्यक्तियों से 01-01 लाख का बॉण्ड भराया गया है।
सभी थाना / ओपी में कुल 34 शांति समिति की बैठक की गयी है, जिसमें उपस्थित सभी माननीय / प्रबुद्ध सदस्यों से होली में शांति एवं सौहर्द बनाये रखने के लिए कहा गया है।
DJ पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध
सभी थानों में DJ संचालकों का पूरा ब्यौरा रजिस्टर में संधारित कर लिया गया है। जिले में 491 डीजे संचालाकों से दप्रस की धारा 107 के तहत कार्रवाई करते हुए 05-05 लाख का बॉण्ड कराया गया है। जिसमें सबसे अधिक वीरपुर थाना में 65 साहेबपुर कमाल थाना में, 57, बलिया थाना में 30, मुफसिल थाना में 29, भगवानपुर में 26 व्यक्तियों को बॉण्ड डाउन कराया गया है।
उपद्रव एवं अफवाह फैलाने वालों पर बेगूसराय पुलिस द्वारा होली समापन तक लगातार नजर रखेगी। इसके लिए Social Media Monitoring cell में 24 घंटे प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिसमें Facebook, twitter, Whattapps पर नजर रखी जा रही है। सभी थानों में बने कुल 36 साईबर सेनानी ग्रुप के द्वारा निगरानी की जा रही है।
होली के मद्देनजर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु 407 स्थलों पर 1528 सशस्त्र बल, 1728 लाठी बल एवं 411 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी थाना / ओ०पी० अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों में प्रभावी गश्ती कराना सुनिश्चित करेंगे।
SP ने जारी विज्ञप्ति में यह भी कहा है कि यदि होली के अवसर पर आपके आस-पास DJ बज रहा हो तो Anti DJ Police Help Line No. 06243-230200 पर तुरंत सूचना दे। पुलिस द्वारा 05 मिनट के अंदर इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
एंटी डीजे पुलिस हेल्प लाइन नंबर 06243-230200
बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर - 8540036840
Tags:
Begusarai News