THN Network
GAURAV KUMAR
BAKHRI/BEGUSARAI : Holi पर्व के मद्देनजर बखरी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अवैध शराब के विरुद्ध Police ने छापेमारी अभियान शुरू किया है।
इस दौरान रविवार को बखरी पुलिस ने 28 बोतल विदेशी व 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। थाना परिसर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए SDPO चंदन कुमार ने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया है। गोढियारी निवासी स्व. रामकिशुन सहनी की पत्नी फुदो देवी को कुल 28 बोतल शराब के साथ, जिसमें इम्परियल ब्लू 750ML के चार बोतल,375 ML के 24 बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं गोढियारी निवासी अनुरूप सहनी के पुत्र गणेश सहनी को 25 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि बखरी निवासी गैंना साह के पुत्र शिवशंकर साह को पांच लीटर शराब
के साथ गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान SHO सह इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार सिंह, SI सिंटू झा, ASI रवीन्द्र प्रसाद, शिवनारायण सिंह, PSI देवेन्द्र कुमार सत्यार्थी आदि मौजूद थे। इधर पुलिस के कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में हडकंप देखा जा रहा है।