THN Network (Desk):
पटना। राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगाया है।
रविवार को प्रेस वार्ता कर मोदी ने कहा कि बगैर को कारोबार किए लालू यादव के रेल मंत्री रहते 52 संपत्ति वाली एबी एक्सपोर्ट कंपनी के मालिक तेजस्वी यादव बन गए।
एबी एक्सपोर्ट ने आज तक न तो कोई व्यापार किया और न ही इसका कोई टर्नओवर है, न ही कोई कर्मचारी है। इस कंपनी ने केवल एक काम किया, तेजस्वी के लिए संपत्ति खरीदी।
मोदी ने कहा कि 2010-11 में इस कंपनी के 97 प्रतिशत शेयर तेजस्वी ने मात्र चार लाख में और शेष तीन प्रतिशत शेयर लालू की बेटी चंदा यादव ने सात हजार पूंजी लगाकर खरीद लिए।
इससे पहले शुरू में तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, चंदा यादव एवं रागिनी लालू इस कंपनी के निदेशक थे। वर्तमान में रागिनी लालू एवं लालू के विश्वस्त बड़हरिया (सिवान) निवासी शरीकल बारी भी इस कंपनी के निदेशक हैं।
सुशील मोदी ने दावा किया कि तेजस्वी यादव ने दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड्स कालोनी में डी-1088 मकान खरीदने के लिए मुंबई के पांच हीरे के व्यवसायियों ने 2007 से 2008 में पांच करोड़ ब्याज मुक्त ऋण एबी एक्सपोर्ट कंपनी को दिया था।
सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार के आरोपित उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बर्खास्त करना चाहिए।