THN Network (Desk):
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को फोन कर जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को सूरत से गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के बाद बिहार पुलिस (Bihar Police) ने सूरत क्राइम ब्रांच से मदद मांगी थी. क्राइम ब्रांच ने युवक को लस्काना से पकड़कर बिहार पुलिस को सौंप दिया है. वहीं, इस दौरान आरोपी को मीडिया से छिपाने की भी कोशिश की गई. आरोपी को जैसे ही बिहार पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया तो वो मीडिया से दूर भागने लगीमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी देने वाले आरोपी का नाम अंकित मिश्रा (Ankit Mishra) है, जिसकी उम्र 28 साल बताई जा रही है. अभी तक की जांच से सामने आया है कि अंकित मिश्रा ने 20 मार्च को इंटरनेट के माध्यम से एक मीडिया चैनल से कॉन्टैक्ट किया था. फोन पर आरोपी ने मुख्यमंत्री को 36 घंटे में बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
पटना लेकर आएगी पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार पुलिस की टीम आरोपी अंकित मिश्रा को लेकर सूरत से रवाना हो गई है. पुलिस आरोपी को पटना जिले के सचिवालय थाने लेकर आएगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बिहार पुलिस को अभी तक धमकी देने का कारण नहीं पता चला है. अब आरोपी से उसके उद्देश्य को लेकर पूछताछ की जाएगी.