THN Network (Desk):
PATNA: K C Tyagi - बिहार में जदयू की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची में केसी त्यागी का नाम नहीं होने को लेकर पार्टी की ओर से अब सफाई दी गई है। जदयू ने कहा है कि त्यागी पार्टी के मजबूत स्तंभ बने रहेंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जद(यू) ने बुधवार को कहा कि अनुभवी नेता केसी त्यागी पार्टी के 'मजबूत स्तंभ बने रहेंगे।' हालांकि, उनके 'बार-बार अनुरोध' पर ही उन्हें संगठनात्मक जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है।
पार्टी की ओर से राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई सूची जारी करने के एक दिन बाद जदयू की यह सफाई आई है। सूची में त्यागी का नाम था। जद(यू) के सबसे लोकप्रिय प्रवक्ता का सूची में नाम नहीं होने से कई तरह की अटकलें शुरू हो गई थीं।
पार्टी की ओर से राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान ने एक बयान में कहा कि त्यागी को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची से बाहर रखने को लेकर मीडिया ने गलत संदेश प्रसारित किया है। बता दें कि त्यागी पहले पार्टी में मुख्य महासचिव के पद पर थे।
Tags:
Political News of Bihar