THN Network
BINOD KARN
BALIYA/BEGUSARAI : बच्चियों के साथ Gang Rape की घटना के 48 घंटे के भीतर साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के पचवीर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चला। होली के दिन हुई गैंगरेप एवं रेप के प्रयास के जघन्य अपराध की घटना पंचवीर चौक स्थित जिस सरकारी स्कूल में घटित हुई थी, उस स्कूल के सामने अवैध रूप से बने तमाम पान, चाय की गुमटी व अतिक्रमण को प्रशासन ने शुक्रवार को ढहा दिया। स्कूल में हुई घटना का एक कारण स्कूल के आसपास के अतिक्रमण को भी माना जा रहा था, जिससे स्कूल के भीतर की गतिविधियों के बारे में आसपास के लोगों को जानकारी नहीं मिल सकी थी।
प्रशासन ने आश्वस्त किया था कि तीन दिनों के अंदर अवैध रूप से जमा सड़क किनारे गुमटियों को अविलंब हटवा दिया जाएगा। जिसका असर गुरुवार दूसरे दिन से ही देखने को मिल रहा था। गुरुवार की शाम से ही स्कूल के सामने पचवीर मोड़ पर मंदिर के समीप स्थापित गुमटियों को लोगों ने हटाना शुरू कर दिया था। इसके बाद शुक्रवार को भी उक्त विवादित स्थल पर बचे शेष अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। उक्त अतिक्रमण को हटा लिए जाने के बाद प्रशासन ने जहां राहत की सांस ली है, वहीं स्थानीय लोगों ने संतोष प्रकट किया है। पचवीर के स्थानीय लोगों का कहना था कि उक्त स्थल पर अपराध कर्मियों के द्वारा कई बार आपराधिक घटना को सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया करता था। अपराधिक घटनाएं पूर्व में भी घटित हो चुकी है। बावजूद इसके गुमटी को हटाया नहीं जा रहा था। पान चाय के आड़ में शराब का सेवन, बेचना गांजा का सेवन, एवं बेचना भांग इत्यादि सभी अपराधिक घटनाओं को अपराध कर्मियों के द्वारा अंजाम दिया जाता था। उक्त विवादित स्थल पर अतिक्रमण को हटाने की मांग स्थानीय लोगों ने आक्रोश पूर्ण रवैया के साथ बलिया SDO रोहित कुमार व SDPO कुमार वीर धीरेंद्र से गैंगरेप एवं छेड़छाड़ की घटना के बाद ही किया था।