THN Network
सूचना तकनीक युग में कंप्यूटर में रोजगार की अपार संभावनाएं : V N Thakur
BINOD KARN
BEGUSARAI : VPS Computer, इंस्टीट्यूट ऑफ IT एंड मैनेजमेंट, बेगूसराय में डिप्लोमा कोर्स पूरा कर चुके छात्रों के लिए फेयरवेल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी सफल छात्रों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। संस्थान के निदेशक वी.एन. ठाकुर ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि सूचना तकनीक के इस युग में आपके लिए रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
उन्होंने छात्रों से कहा कि कंप्यूटर शिक्षा आज की डिजिटल दुनिया में आत्मनिर्भर बनने का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपनी शिक्षा को केवल प्रमाण पत्र तक सीमित न रखें, बल्कि नवीन तकनीकों को सीखकर परिवार व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियां निभाएं। आप सभी ने इस संस्थान में जो कुछ भी सीखा है, वह आपके करियर की नींव बनेगा। यह सिर्फ एक कोर्स नहीं था, बल्कि एक संकल्प था, जो आपको जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करता है। हमारा उद्देश्य केवल डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि आपके व्यक्तित्व और कौशल को निखारना भी था। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी जहां भी जाते हैं, वहां अपनी प्रतिभा का परिचय देते हैं। हम आशा करते हैं कि आप आगे चलकर भी अपने सपनों को साकार करेंगे और वी.पी.एस. परिवार का नाम रोशन करेंगे।"
संस्थान के महाप्रबंधक सह प्राचार्य ललन कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थी कभी संस्थान से दूर नहीं होते। जब भी उन्हें मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी, VPS परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य निर्धारित करने, निरंतर मेहनत करने और परिवार, समाज एवं संस्थान का नाम रोशन करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि संस्थान के प्राचार्य होने के नाते ये बताना चाहता हूं कि वर्तमान परिपेक्ष्य में IT सेक्टर सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है जो भी छात्र BCA करते हैं उन्हें रोजगार का अवसर जायदा और जल्दी मिलता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक कृष्ण कुमार शांडिल्य, गोविंद कुमार, मुरारी कुमार, निशा कुमारी और रोहित कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।
विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और संस्थान को धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह के दौरान उल्लासपूर्ण माहौल में संस्थान की ओर से माही वालिया, अभिषेक ठाकुर, मुस्कान कुमारी, सन्नी कुमार राज, काजल कुमारी, रूपेश कुमार, विनय कुमार, माही कुमार, कृपा कुमारी, चान्शी कुमारी, शिवम आयुष, अन्नू श्री, सुरभि कुमारी, अंकिता कुमारी सहित लगभग 50 छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।