आर्यभट्ट के शत-प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण, निदेशक ने मिठाई खिलाकर दिया आशीष
Ad Place!

आर्यभट्ट के शत-प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण, निदेशक ने मिठाई खिलाकर दिया आशीष

THN Network

आर्यभट्ट के निदेशक प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर का मार्गदर्शन व कठोर अनुशासन लाया रंग 



BINOD KARN 

BEGUSARAI : आर्यभट्ट लोहिया नगर के बच्चों ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर संस्थान का नाम ऊंचा किया है। आज सभी बच्चों को निर्देशक प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर ने मिठाई खिलाकर आशीष एवं शुभकामनाएं दी। वहीं दर्जनों अभिभावक आर्यभट्ट पहुंचे और निदेशक प्रो अशोक कुमार सिंह अमर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके उचित मार्गदर्शन व कठोर अनुशासन के कारण ही इतना बढ़िया रिजल्ट आया है।

ज्ञात हो की इंटर साइंस की परीक्षा में आर्यभट्ट का स्थान हमेशा से अब्बल रहा है। 35 साल पुराने इस संस्थान में बच्चों ने हमेशा अपना जलवा दिखाया है। इस अवसर पर SNRR कॉलेज, चमथा के बच्चों ने भी पूर्व प्राचार्य से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। चमथा लक्ष्मण टोल के निवासी अमरेश कुमार के पुत्र प्रिंस कुमार ने 444 अंक लाकर बछवारा प्रखंड में अपना स्थान बनाया, वहीं आर्यन कुमार ने 436 अंक लाकर बेहतरीन सफलता हासिल की। साक्षी कुमारी 435, आदित्य कुमार408, कुमारी निधि 402, स्वाति नागर 402, सत्यम कुमार 385, हेमंत कुमार 378, आरजू कुमार 375, अमीषा कुमार 378, अंकिता 375, आस्था361, रजनी रानी 363, मुस्कान 370, प्रशांत 334,राजा कुमार364, गौरव आनंद 337, शिवेश कुमार361, सान्या 335, दिव्यम 320,अमर कुमार 352, राज रौशन 357आदि छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इस अवसर SNRR कॉलेज, चमथा के प्रभारी प्राचार्य विशाल कुमार सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, उमेश प्रसाद सिंह, रोशन कुमार, चंदन कुमार, अमरेश कुमार शिक्षक आदि उपस्थित थे। सबों ने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।






Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!