Begusarai में Murder व डकैती की योजना बनाते चार पेशेवर अपराधी गिरफ्तार
Ad Place!

Begusarai में Murder व डकैती की योजना बनाते चार पेशेवर अपराधी गिरफ्तार

THN Network  


BINOD KARN

BEGUSARAI: शहर में मर्डर एवं डकैती की योजना बनाते हुए 4 पेशेवर अपराधियों को Begusarai Police ने Arrest किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल, कट्टा, गोली एवं अवैध गांजा बरामद किया गया है। 



पुलिस से पूछताछ के दौरान अपराधियों ने खुलासा किया कि पैसों के लिए दो मर्डर करने व मुंगेरीगंज में एक स्वर्णकार के यहां डकैती की योजना थी। SP योगेन्द्र कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि कुख्यात पेशेवर अपराधी रूपेश डेढ़ माह पहले ही जेल से छूटा था। बेल पर बाहर आते ही पैसों के लिए हत्या व डकैती की योजना बना रहा था।
SP ने बताया कि 16 मार्च को करीब साढ़े तीन बजे अपराहन में मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम चिलमिल स्थित अपराधी श्रवण पासवान के घर पर कुछ अपराधी अवैध हथियार के साथ गांजा की खरीद बिक्री करने एवं किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने हेतु इकट्ठा हुए हैं। सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना के छापेमारी दल के पुलिस पदाधिकारीयों SI राजीव रंजन, ASI रवि प्रसाद सिंह, ASI मनोज प्रसाद एवं थाना के सशस्त्र बल ने ग्राम चिलमिल स्थित अपराधी श्रवण पासवान के घर पर छापेमारी किया, जिसमें घर से निकलकर भागते हुए चार अपराधियों को पकड़ा गया। उसके पास से लोडेड एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, आठ जिंदा कारतूस एवं ढाई किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।


जानकारी दी गई कि समय पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अवैध हथियार कारतूस एवं गांजा के साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। SP ने कहा कि छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता एवं अपराधिक इतिहास*
 
 1. रूपेश कुमार उर्फ बिट्टू (उम्र करीब 34 वर्ष) पे. - रामाधार कुंवर सा.- कैथमा वार्ड नंबर 19 थाना मुफस्सिल जिला बेगूसराय। 
आपराधिक इतिहास:-
1. मुफस्सिल थाना कांड संख्या - 19/06 धारा -25(1-B) a शस्त्र अधिनियम
 2. मुफस्सिल थाना कांड संख्या 340/18 दिनांक 18.06.2018 धारा 30(a), बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 एवं 25 (1 -B )a/26 शस्त्र अधिनियम
03. मुफस्सिल थाना कांड संख्या 258/18 दिनांक 16.05.18 धारा 25(1- b) a/26 शस्त्र अधिनियम । 
4. मुफस्सिल थाना कांड संख्या 211/18 दिनांक 25.05.18 धारा 387/39 भादवि एवम 27 शस्त्र अधिनियम
5. मुफस्सिल थाना कांड संख्या - 99/07 धारा - 390 भादवि।
6. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या - 329/11 धारा -392 भादवि।
2. मुकेश कुमार यादव उर्फ रंजीत कुमार (उम्र करीब 28 वर्ष ) पे. रामाश्रय यादव सा. - बड़ी सांख वार्ड नंबर - 9 थाना मुफस्सिल जिला बेगूसराय

 आपराधिक इतिहास: - 
1. मुफस्सिल थाना कांड संख्या -137/23 दिनांक छह मार्च को धारा - 30(a) बिहार निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018
 03. श्रवण पासवान (उम्र करीब 38 वर्ष) पे. रामाश्रय पासवान सा. चिलमिल वार्ड न. - 03 थाना मुफस्सिल, जिला बेगूसराय 
 अपराधिक इतिहास : - 
 1. मुफस्सिल थाना कांड संख्या 159 /20 दिनांक 28.03.20 धारा - 30(a) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018
 04. रौशन कुमार (उम्र करीब 30 वर्ष) पे. - रामनंदन शर्मा सा. - बड़ी साख, वार्ड न. - 09 थाना मुफस्सिल जिला बेगूसराय।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!