सैयद मंसूर आलम ने संतोष कुमार को सौंपा Public prosecutor का चार्ज, 16 में बने थे P. P.
Ad Place!

सैयद मंसूर आलम ने संतोष कुमार को सौंपा Public prosecutor का चार्ज, 16 में बने थे P. P.

THN Network (Desk): 


BINOD KARN

BEGUSARAI : जिले के जाने- माने अधिवक्ता व P. P. सैयद मंसूर आलम ने आज शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में कार्यकारी P. P. संतोष कुमार को पदभार सौप दिया। मंसूर आलम ने P. P. (public prosecutor) का पद 26 अगस्त 16 को सम्हाला था। मंसूर आलम का कार्यकाल हत्याकांड के आरोपियों व शराब कारोबारी को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाने को लेकर जाना जाता रहेगा। कतिपय कारणों से उन्होंने 28 जनवरी 22 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया जा रहा था। 16 मार्च 23 को जैसे ही उनका इस्तीफा स्वीकार हुआ कि अगले ही दिन 17 मार्च को उन्होंने अपना पदभार APP संतोष कुमार को सौंप दिया।


अपने कार्यकाल के दौरान मंसूर आलम ने P. P.  कार्यालय को व्यवस्थित करते हुए समुन्नत लाइब्रेरी भी प्रदान किया। मिलनसार व हंसमुख स्वभाव के मंसूर आलम आरोपियों को सजा दिलाने के मामले में याद किए जाते रहेंगे। पदभार सौंपने के मौके पर दर्जनों अधिवक्ता उनके कार्यालय कक्ष में उपस्थित हुए और उनके कार्यालय की सराहना की।

इस मौके पर अधिवक्ताओं में विजय महाराज, स्टैंडिंग काउंसेल अमरेन्द्र कुमार अमर, शांति स्वामी, प्रभाकर शर्मा, रामाश्रय सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, तनवीर अहमद खान, वकील अहमद वकील, सुशील कुमार सिन्हा, आलोक कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!