THN Network (Desk):
BINOD KARN
BEGUSARAI: DM रोशन कुशवाहा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 को लेकर जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय दिनकर कला भवन में समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान DM ने शिक्षा, खेल, कला एवं संस्कृति, उद्यमिता, प्रशासनिक, सामाजिक आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 75 से अधिक महिलाओं को सम्मानस्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
बताते चलें कि होली का त्योहार होने के कारण 08 मार्च, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2023 के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा सका था। इस अवसर पर मुख्य पार्षद, नगर निगम श्रीमती पिंकी देवी, उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार, नगर आयुक्त मनोज कुमार, अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण) के. के. सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह, वरीय उप समाहर्ता संजीत कुमार, सुश्री सुनंदा कुमारी, निशांत कुमार एवं प्रभाकर कुमार, डीपीओ (एसएसए) मो. जमाल मुश्तफा, जिला योजना पदाधिकारी प्रसून कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक, जिला जन संपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, सहायक निदेशक बाल संरक्षण श्रीमती गीतांजली प्रसाद, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण सुश्री नेहा कुमारी एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
इस अवसर पर DM श्री कुशवाहा ने अपने संबोधन में विभिन्न क्षेत्रों प्रशासनिक, राजनीतिक सामाजिक, आर्थिक, कृषि, रक्षा, खेलकूद तथा कला एवं संस्कृति आदि में महिलाओं की भागीदारी पर अपनी राय रखते हुए कहा कि सशक्त समाज के लिए महिलाओं का सशक्त होना अनिवार्य पक्ष है। उन्होंने कहा कि राज्य में विभिन्न नीतियों एवं योजनाओं के द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रयासों पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में त्रि-स्तरीय पंचायत में महिलाओं की भागीदारी में वृद्धि से महिलाएं राजनीतिक दृष्टिकोण से भी सशक्त हुई हैं। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि महिलाओं के समग्र उत्थान में अपनी भूमिका निभाएं तथा उन्हें उनके पंसद के क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, बछवाड़ा श्रीमती कुमारी पूजा ने बछवाड़ा प्रखंड के रानी-1 पंचायत में जिला का पहला प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई के अधिष्ठापन एवं संचालन मुखिया, सादपूर पूर्वी, साहेबपुरकमाल श्रीमती बबिता देवी ने सादपूर पूर्वी को जिला का पहला मॉडल ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायत बनाने में योगदान, श्रीमती नीतू ने तिलरथ में संचालित डेयरी उद्योग केंद्र के संबंध में, श्रीमती निशा लाल एवं श्रीमती श्वेता ने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों तथा जीविका दीदियों यथा श्रीमती आशा कुमारी ने मास्क निर्माण एवं कुलशुम जहां ने स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में किए जाने वाले अपने कार्यों के संबंध में अनुभव साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, खेल, कला एवं संस्कृति, उद्यमिता, प्रशासनिक, सामाजिक आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानस्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में श्रीमती कुमारी पूजा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बछवाड़ा, श्रीमती गीता देवी, मुखिया, ग्राम पंचायत रानी- 01, श्रीमती बबिता देवी, मुखिया, सादपूर पूर्वी, साहेबपुरकमाल, श्रीमती रमा तिवारी, प्रखंड समन्वयक, एलएसबीए, खोदावंदपुर श्रीमती कल्पना कुसूम, मुखिया, ग्राम पंचायत बछवाड़ा; श्रीमती पूनम देवी, वार्ड सदस्य, वार्ड 02, समसा 02, मंसूरचक श्रीमती नीरू कुमारी, प्रखंड समन्वयक, एलएसबीए, बलिया; श्रीमती रूही कुमारी, कार्यपालक सहायक, एलएसबीए, चेरियाबरियारपुर, श्रीमती वीणा कुमारी, स्वच्छता पर्वेक्षक, फफौत, खोदावंदपुर को स्वच्छ शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार खेलकूद एवं कला, शिक्षा, उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, जीविका दीदियों एवं कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली छात्राओं एवं अन्य प्रतिनिधियों को भी प्रशस्त पत्र से सम्मानित किया गया।
Tags:
Begusarai News