THN Network (Desk):
तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमला करने की अफवाह फैलाने संबंधित फोटो—वीडियो पोस्ट करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस मामले पर बातचीत के दौरान बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र गंगवार ने कहा कि पुलिस अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। फिलहाल, इस मामले में 10 सदस्यीय टीम जांच कर रही है। एडीजी जितेंद्र गंगवार ने बताया कि पुलिस ने फेसबुक, यूट्यूब और जीमेल कंपनियों को प्रिजर्वेशन नोटिस भेजा है। इसमें निर्देश दिया गया है कि वे अपने तीन महीने के डाटा को सुरक्षित रखें ताकि अगर कोई आरोपी उसे डिलीट भी कर देता है, तो उसके खिलाफ जांच करने में मदद मिल सकेगी। एडीजी जितेंद्र गंवार ने बताया कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमले को लेकर जनता में डर पैदा करने और लोगों में अफवाह फैलाने के लिए जानबूझकर वीडियो बनाया गया था। इस वीडियो से हालात बिगड़ सकते थे। दो राज्यों के बीच तनाव पैदा हो सकता था। फिलहाल एक डीएसपी और 4 सदस्य तमिलनाडु में हैं।