नगर निगम में लोकतांत्रिक व्यवस्था होगी मजबूत, नागरिक परिषद का गठन कर र्लेंगे सुझाव : मेयर पिंकी देवी
Ad Place!

नगर निगम में लोकतांत्रिक व्यवस्था होगी मजबूत, नागरिक परिषद का गठन कर र्लेंगे सुझाव : मेयर पिंकी देवी

THN Network (Desk): 







BINOD KARN

BEGUSARAI: नगर निगम में लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर कई कदम उठाए जाएंगे और नागरिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शहर के श्रीकृष्ण नगर कालोनी में रमेश सिंह के आवास पर शुक्रवार को आयोजित अभिनंदन समारोह में मेयर पिंकी देवी ने ये उद्गार व्यक्त की। इस समारोह में उपमेयर अनीता देवी राय, वार्ड 9 की पार्षद सुनीता पायल व वार्ड 
10 की पार्षद रंजीता कुमारी व वार्ड पार्षद उमेश राय को भी सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता घनश्याम राय ने की। इस मौके पर गंगा डेयरी के निदेशक व व्यवसायी महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने शहर के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी लगाने की और इशारा करते हुए कहा कि व्यवसायी महासंघ ने चरणबद्ध तरीके से प्रशासन के समक्ष इस मांग को रखा लेकिन हर बार अधिकारी नगर निगम जाने की बात करते रहे। महासंघ उस समय के मेयर के समक्ष जाना पसंद नहीं किया। हम जल्द ही अपनी समस्या को लेकर मिलेंगे। उन्होंने हरेक वार्ड में नागरिक परिषद का गठन करने का सुझाव दिया।




मेयर पिंकी देवी के पति व पूर्व मेयर संजय सिंह ने कहा कि नागरिक परिषद का गठन एजेंडा में शामिल है। बोर्ड की बैठक से पहले हम इसका गठन करेंगे और नागरिकों के सुझावों को बोर्ड में रखेंगे। संजय कुमार की बातों को मेयर पिंकी देवी सिर हिला कर समर्थन दे रही थी। पिंकी देवी ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से नगर निगम में काम काज का संचालन होगा।
उपमेयर अनीता देवी राय ने जीत के लिए मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप मार्गदर्शन करते रहे, हम काम करने से पीछे नहीं हटेंगे। समारोह में शामिल सभी गणमान्य लोगों का स्वागत रमेश सिंह ने किया। समारोह में श्रीकृष्ण समिति के सचिव श्याम नंदन सिंह व
विनायक सिंह ने भी अपने विचारों को रखा। मौके पर मुरारी मोहन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!