THN Network (Desk):
MANJHAUL / BEGUSARAI : बेगूसराय के अनुमंडल मुख्यालय स्थित मंझौल में रविवार की अलसुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक आवारा कुत्ता ने दर्जन भर लोगों को अपना शिकार बना लिया। बताते चलें कि मंझौल खैरा टोला से चले एक कुते ने खुटन टोला पहुंचते-पहुंचते दर्जन भर व्यक्तियों को अपना शिकार बनाया। कुत्ते के हमले से शिकार हुए लोगों में अधिकतक बुजुर्ग और महिलाएं हैं।
मंझौल नित्यानंद चौक निवासी 75 वर्षीय रामसागर राय ने बताया कि मैं प्रतिदिन की भांति रविवार सुबह हाई स्कूल के मैदान में टहलने गया था। उस क्रम में अचानक एक कुत्ता दौड़ता हुआ मेरे पास आया और पैर पर झपटा। मैदान में मौजूद अन्य लोगों ने कुत्ते को बुजुर्ग से दूग भगाया। इसके बाद बुजुर्ग को उठाकर प्राथमिक इलाज के लिए ले गए, जहां पर पहले से कई लोग कुत्ते के काटने के बाद इलाज करवा रहे थे।
Tags:
Begusarai News