THN Network
BINOD KARN
BEGUSARAI: राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शोषित, पीड़ित, वंचित व उपेक्षितों की आवाज हैं। कर्पूरी ठाकुर जी आजीवन वंचित समाज की लड़ाई लड़े, संघर्ष किया। उनके जयंती पर 24 जनवरी को पटना के बापू सभागार में समारोह रखी गई है। सूबे बिहार से कर्पूरी जी के विचारों से सहमत लोग जुटेंगे, उसमें बेगूसराय की भागीदारी अधिक होनी चाहिए। वे 16 जनवरी को जनता दल यूनाइटेड कार्यालय बेगूसराय में जयंती समारोह की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने हक की लड़ाई के लिए आगे आने की बात कहते हुए महाभारत के प्रसंगों का उदाहरण भी दिया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय ने कहा कि आगामी 24 जनवरी को पटना में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती समारोह में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं पार्टी के जिला पदाधिकारी साथ ही बेगूसराय जिले के सभी प्रखंड सभी पंचायत से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे।
विधायक राजकुमार सिंह ने कर्पूरी जी से जुड़े प्रसंगों की चर्चा करते हुए जयंती समारोह को सफल बनाने की अपील कार्यकर्ताओं से की। उन्होंने बताया समारोह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सहित पार्टी के कई सांसद, मंत्री व विधायक करेंगे। बैठक को बेगूसराय नगर निगम के मेयर पिंकी देवी, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा, अमर कुमार सिंह, महानगर जिला अध्यक्ष जवाहर लाल भारद्वाज, पूर्व मेयर संजय कुमार आदि ने भी संबोधित करते हुए समारोह को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाने की बात कही।
बैठक में जदयू जिला प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार पटेल, अरुण महतो, मुकेश कुमार राय, गणेश राम चंद्रवंशी, शंभू कुमार सिंह, रंजीत सिंह, सुनील कुमार, प्रमोद चौरसिया, रविंदर निराला, आनंदी महतो, मनसूर आलम, मुकेश कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, रामनरेश आजाद, सुनील चौधरी अस्मत खातून, वार्ड पार्षद गौरव सिंह राणा, रामराज महतो, लक्ष्मी देवी, शकुंतला गुप्ता, मोनिका कुमारी, मृत्युंजय कुमार, उपेंद्र पासवान, सीताराम ठाकुर, पांडव कुमार, अवध शर्मा, पंकज कुमार राय, मनोहर महतो, अविनाश कुमार, निक्सन कुशवाहा, कुमार नितीश, गौरव कुमार, अजय पासवान, देवनारायण ठाकुर, मनीष शर्मा, अरुण कुमार राय, संतोष कुमार सिंह, मचन देव राय, राम सुंदर कुशवाहा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे