मेयर श्रीमती पिंकी देवी व उपमेयर अनीता देवी (राय) को दिलाईं गई पद व गोपनीयता की शपथ
Ad Place!

मेयर श्रीमती पिंकी देवी व उपमेयर अनीता देवी (राय) को दिलाईं गई पद व गोपनीयता की शपथ

THN Network







BINOD KARN

BEGUSARAI: प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप कारगिल विजय सभा भवन में 13 जनवरी को नगर निगम, बेगूसराय के नवनिर्वाचित पार्षदों/मेयर/ उपमेयर को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने वालों में मेयर श्रीमती पिंकी देवी, उपमेयर अनीता देवी (राय) प्रमुख रूप से शामिल हैं। इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) -सह- जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।

इसी प्रकार, राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में नगर परिषद्, बलिया, बखरी, तेघड़ा, बरौनी एवं बीहट के निर्वाचित पार्षदों/ उप मुख्य पार्षद/ मुख्य पार्षद को भी प्राधिकृत पदाधिकारियों द्वारा आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शपथ दिलाई गई। इस क्रम में अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह ने नगर परिषद्, बीहट, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सोमनाथ सिंह ने नगर परिषद्, बरौनी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के. के. सिन्हा ने नगर परिषद्, तेघड़ा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विजय कुमार ने नगर परिषद्, बलिया तथा जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने नगर परिषद, बखरी के निर्वाचित पार्षदों/उप मुख्य पार्षद/मुख्य पार्षद को शपथ दिलाई।

इससे पूर्व बैठक में उपस्थित सभी निर्वाचित पार्षदों/उप मुख्य पार्षद/मुख्य पार्षद की उपस्थिति लेने के उपरांत कार्यवाही अंकित कर शपथ ग्रहण / प्रतिज्ञान करने वाले अधिकृत पदाधिकारी सहित सभी उपस्थित पार्षद/ उप मुख्यः पार्षद/मुख्य पार्षद का हस्ताक्षर अंकित की गई। निर्देशानुसार, सभी निर्वाचित पार्षदों/उप मुख्य पार्षद/मुख्य पार्षद द्वारा ली गई शपथ पत्र को राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के वेबसाइट पर अपलोड किया जाना है। बैठक के दौरान अन्य कोई भी मुद्दा विचारणीय नहीं रखा गया।

बेगूसराय नगर निगम के महापौर (मेयर) पद पर पिंकी देवी व्दारा अपना पदभार ग्रहण के अवसर पर फैक्ट रंगमंडल के अध्यक्ष बीआरके सिंह (राजू भैया), रंगकर्मी प्रवीण गुंजन, पूर्व मेयर संजय कुमार आदि ने उनके सुखद भविष्य की कामना की। 

इससे पूर्व आज ही वीपीएस कंप्यूटर परिवार की ओर से बेगूसराय के नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती पिंकी देवी को संस्थान निदेशक वीएन ठाकुर ने अपनी टीम के साथ उनके आवास पर जाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!