THN Network
BINOD KARN
BEGUSARAI: विश्व लुईस ब्रेल दिवस पर बुधवार को बिहार शिक्षा परियोजना, बेगूसराय द्वारा स्थानीय बी. एस. एस. कॉलेजिएट +2 विद्यालय परिसर में दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ DM रोशन कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
DM श्री कुशवाहा ने लुईस ब्रेल की क्षमताओं एवं उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि दिव्यांग व्यक्ति भी अनेक क्षमताओं से युक्त होते हैं तथा वे जीवन के हर क्षेत्र में अपने लिए लक्ष्यों को निर्धारित करते हुए उसे हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से दिव्यांग व्यक्ति अलग- अलग क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया है, जो हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
उन्होंने विश्व लुईस ब्रेल दिवस के अवसर पर बिहार शिक्षा परियोजना, बेगूसराय द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ चयनित दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान करने पर सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के जरिए दिव्यांग छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन हेतु प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराते रहने की अपील की। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने चयनित दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरण यथा 10 ट्राई साईकिल, 07 व्हीलचेयर, 05 एमआर कीट, 10 दृष्टिबाधित बच्चों को डेजी प्लेयर एवं 10 दृष्टिबाधित बच्चों को टॉकिंग वॉच प्रदान किया।
सम्मानित होने वालों में रहे शामिल
बिहार शिक्षा परियोजना, बेगूसराय द्वारा आज दिव्यागं बच्चों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियों यथा सैकरेस दौड़ में साक्षी कुमारी, छोटी कुमारी एवं मनीष कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जलेबी दौड़ में प्रियांशु कुमार, महेश कुमार एवं नयन कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। नींबू चम्मच दौड़ा में साक्षी कुमारी, श्वेता कुमारी एं मो. मकबूल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रांकन में अंशु कुमारी, सरोज कुमार एवं अन्नु कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही गायन कला में कृष्ण कुमार, मो. राजा तथा अमृत कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी प्रतिभागियों को सम्मानस्वरूप मेडल प्रदान किया गया जबकि समारोह में अन्य सभी प्रतिभागी दिव्यांग बच्चों को एक-एक उनी स्वेटर प्रदान किया गया।
उपस्थित प्रमुख लोगों में शामिल
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) मो. जमाल मुस्तफा, अपर कार्यक्रम समन्वयक रवि भूषण सहनी, लेखा पदाधिकारी नीलू कुमार रावत, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रामदेव महतो, जिला समावेशी संभाग प्रभारी मो. मुस्ताक अहमद, बी. एस. एस. कॉलेजिएट +2 विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुबोध कुमार सहित जिला शिक्षा कार्यालय, बेगूसराय के सभी संबंधित कर्मी एवं विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 108 दिव्यांग बच्चों एवं उनके अभिभावक आदि मौजूद थे।