BSSC Paper Leak: पटना में BSSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बरसाए डंडे; कई गिरफ्तार
Ad Place!

BSSC Paper Leak: पटना में BSSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बरसाए डंडे; कई गिरफ्तार

THN Network


PATNA: बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) की परीक्षा पेपर लीक मामले में बुधवार को राजधानी पटना (Protest in Patna) में सभी पाली की परीक्षा रद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। अभ्यर्थियों पर पुलिस की कार्रवाई के बाद से माहौल तनावपूर्ण है। बता दें कि 23 दिसबंर को आयोजित बीएसएससी परीक्षा (BSSC First Shift Exam) के पहले शिफ्ट का पेपर आउट होने के बाद से छात्र लगातार सभी पाली की परीक्षा रद किए जाने की मांग कर रहे हैं। घटना को लेकर पटना के विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी एमएस खान ने बताया कि छात्रों ने हिंसा और तोड़फोड़ शुरू कर दी और इसे नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया गया। कुछ को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

बता दें कि बुधवार को BSSC अभ्यर्थियों (BSSC Protest) ने पटना में महाआंदोलन का आगाज किया। अभ्यर्थियों (BSSC Canditates Protest) ने पटना कॉलेज गेट (Patna College Gate) से पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च सुबह 11.15 बजे से शुरू हुआ। पटना कॉलेज गेट से डाकबंगला चौराहा तक अभ्यर्थियों का पैदल मार्च निकालना था। इस दौरान पुलिस द्वारा अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज (Lathicharge on BSSC Canditates) किया गया। पुलिस (Patna Police) ने लाठियां मार-मार कर अभ्यर्थियों को खदेड़ा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!