गंगा ग्लोबल में युवा उत्सव का आयोजन, 140 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में लिया भाग
Ad Place!

गंगा ग्लोबल में युवा उत्सव का आयोजन, 140 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में लिया भाग

THN Network







सर्वांगीण विकास के लिए स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व और कृतित्व का अध्ययन करना जरूरी : सर्वेश कुमार 

निबंध लेखन, आशु भाषण, लोकगीत, सुगम संगीत, चित्रकला तथा लघु नाटक की प्रतियोगिता में लगभग 140 प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया  


BINOD KARN

BEGUSARAI: गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन बेगूसराय ने स्वामी विवेकानंद जी की 160वीं जयंती के अवसर पर युवा उत्सव का आयोजन गुरुवार को किया। कार्यक्रम का उद्घाटन बी.एड.एवं एम.बी.ए. की प्राचार्य एवं प्राध्यापकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त अवसर पर गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन के निदेशक व दरभंगा स्नातक क्षेत्र से बिहार विधान परिषद सदस्य सर्वेश कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का विचार आज भी प्रासंगिक है। स्वामी जी के विचारों को उल्लेखित करते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व का विकास हो या समाज व देश का विकास स्वामी जी ने विस्तार से प्रकाश डाला है। बी.एड. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. नीरज कुमार तथा एम.बी.ए.की प्राचार्य डाॅ. सुधा झा ने भी स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। 

उद्घाटन सत्र में एम.बी.ए. की प्रशिक्षु दामिनी सिन्हा तथा आदिल ने नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात  निबंध लेखन, आशु भाषण, लोकगीत, सुगम संगीत, चित्रकला तथा लघु नाटक की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल में प्राध्यापक गण शामिल थे। 

उक्त अवसर पर प्रो सुधाकर पांडेय, प्रो. परवेज़ यूसुफ़, प्रो. अंजली, प्रो. बिनोद कुमार, प्रो. विपिन कुमार, डाॅ. कामायनी कुमारी, प्रो अमर कुमार, संगीत शिक्षिका सुशीला कुमारी, प्रो. सबाहत अंजुम, प्रो. डी न्याज, प्रो. अंकिता ईशा, प्रो. गोपाल कुमार के साथ कार्यालयकर्मी मनीष कुमार आलोक कुमार तथा प्रकाश कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे। 

प्रतिभागियों में आकांक्षा, अमीषा, अर्पणा, शिवानी, मृणाल, पिंटू, आदर्श, दिव्या, दीपक, चन्द्रकांत, प्रियंका, आशीष, राहुल, नेहा, मुकुल, अशोक, अरमान, सुशील, रिषिकेश, सोनू, निशांत, रविनेश, प्रतिभा, प्रिंस, अमित, राघवेंद्र, संजीव, मंजीत, कृति रानी, रिचा, सौम्या, अस्मिता, सन्नी, शुभम, राजीव, रवि, रूपेश, सुशांत, वर्षा, अमन, खुशी, अंकिता, विकास, विक्की, आदित्य, जूली, अभिनव, स्वाति, रश्मि, अर्पणा, ब्यूटी, काजल, रवि प्रभात, गुड़िया, आशीष रंजन, नीरज, दीपक, मुरारी, गुलशन, सोनेलाल आदि प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम प्रभारी प्रभारी प्रो. परवेज़ यूसुफ़ ने बताया कि कि सभी प्रतियोगिताओं में सौ से अधिक प्रशिक्षुओं ने भाग लिया है। इन सभी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!