सर्वो कप के उद्घाटन मुकाबले मे XP -100 विजयी
Ad Place!

सर्वो कप के उद्घाटन मुकाबले मे XP -100 विजयी

THN Network

BINOD KARN


BEGUSARAI: बरौनी रिफाइनरी व विपणन विभाग के सहयोग से कल्याण केंद्र द्वारा आयोजित सर्वो कप के उद्घाटन मुकाबले में XP 100( प्रोडक्शन गोल्ड) ने XTRA GREEN ( मार्केटिंग) को 5 विकेट से हराकर मैच जीत लिया। 

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए XTRA GREEN ने 11.2 ओवर मे 41 रन बनाए। जवाब में 6.2 ओवर मे XP-100 ने इस लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कैलाश पडालिया को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। गुड्डू वर्मा व विवेक कुमार निर्णायक, जीतू कुमार स्कोरर थे जबकि वागीश आनंद व विनोद साह ने मैच का आंखो देखा हाल सुनाया । 


इस प्रतियोगिता के संयोजक बरौनी तेल शोधक मजदूर यूनियन के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता 20 वर्षो के बाद आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में जिले में अवस्थित बरौनी रिफाइनरी की 4 टीम , मार्केटिंग, पाइपलाइन, CISF, BPCL, HURL और NTPC की टीम भाग ले रही है। प्रतियोगिता के संचालक कल्याण केंद्र सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 23 मैच खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा। स्वागत समिति के अध्यक्ष सह बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के उपमहासचिव रजनीश रंजन बताते है कि इस प्रतियोगिता में सभी कंपनी के उच्च पदाधिकारी ने आने की स्वीकृति प्रदान की है।

आपसी समन्वय से उत्कृष्ट प्रदर्शन की मिलती है प्रेरणा - आर के झा 

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख आर के झा ने किया।  इस अवसर पर उन्होने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आपसी समन्वय स्थापित होता है। आपसी समन्वय से ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा मिलती है। उन्होने इस आयोजन के सार्थकता पर बल देते हुए कहा कि व्यवसायिक विशेषज्ञता को साझा करने का अवसर प्रदान करती है यह प्रतियोगिता।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) सत्यप्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक ( तकनीकी सेवा ) सी आर मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक ( मानव संसाधन) तरूण कुमार बिशई, मुख्य महाप्रबंधक ( संविदा और सामग्री ) डा प्रशान्त राउत, विपणन विभाग के आर के झा, रवीश चन्द्र पांडेय ऑफिसर एसोसिएशन के सचिव विनोद कुमार बरौनी रिफाइनरी के वरीय प्रबंधक प्रतीश देमता समेत काफी संख्या मे वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। आगत अतिथियों का स्वागत बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने किया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने मे बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के रमेश कुमार, राम प्रमोद कुमार राय, संजीत कुमार, अमर कुमार, कल्याण केंद्र के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कनौजिया, हरवेन्द्र कुमार, देवदत्त प्रजापति, विनोद कुमार चौधरी का काफी योगदान है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!