THN Network
बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस और आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. बड़े आईपीएस अधिकारियों में कई डीजी रैंक के अधिकारी शामिल हैं. गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार, पटना के एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों डीआईजी बनाए गए हैं. लेकिन, फिलहाल पटना के एसएसपी पद पर मानवजीत सिंह ढिल्लों ही बने रहेंगे. 45 आईपीएस अफसरों के साथ ही 14 आइएएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.
बिहार गृह विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि आलोक राज को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया है. वहीं पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहीं प्रीता वर्मा को महानिदेशक, प्रशिक्षण पद पर पोस्टिंग की गई है. अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखे गए हैं. वहीं, प्रमोद कुमार मंडल रेल एसपी और बीएमपी 5 का समादेष्टा बनाया गया है. आशीष भारती को गया का एसपी बनाया गया है.
बड़े पैमाने पर IPS-IAS अधिकारियों का तबादला, पूरी सूची देखिये-
हिमांशु शंकर त्रिवेदी , पदस्थापन की प्रतीक्षा में पुलिस मुख्यालय बिहार
प्रमोद कुमार मंडल समादेष्टा BSAP 5 पटना
आशीष भारती, एसएसपी गया
राकेश कुमार, SSP मुजफ्फरपुर
स्वपना जी मेश्राम, SP औरंगाबाद
आनंद कुमार, SSP भागलपुर
कुमार आशीष, SP रेल मुजफ्फरपुर
आलोक राज, DG निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बिहार
प्रीता वर्मा, DG प्रशिक्षण बिहार पुलिस
सुनील कुमार झा, ADG वायरलेस
सुधांशु कुमार, ADG यातायात
अमृत राज, ADG मधनिषेध
एम आर नायक, ADG बिहार विशेष शास्त्र पुलिस
के एस अनुपम, विशेष सचिव गृह विभाग ,विशेष शाखा
छत्रनील सिंह, IG मगध रेंज गया
पी कन्नन, IG CID
राजेश त्रिपाठी, रेल IG
नवल किशोर सिंह, IG पुलिस आधुनिकीकरण
राजीव रंजन, IG नागरिक सुरक्षा
दलजीत सिंह, DIG CID डकैती निरोध
गोपाल मीणा, अगले आदेश तक मुजफ्फरपुर प्रमंडल का आयुक्त
सत्यवीर सिंह, DIG ATS
विकास कुमार, DIG सारण रेंज
नवीन चंद्र झा, DIG शाहाबाद रेंज
बाबू राम, DIG बेगूसराय
हरप्रीत कौर, DIG विशेष शाखा
अब्दुल्लाह, DIG / उप निदेशक बिहार पुलिस अकादमी राजगीर
विनोद कुमार, DIG गृह रक्षा वाहनी
संजय कुमार सिंह, SP ATS
नीरज कुमार सिंह, AIG निरीक्षण
गौरव मंगला, SP सारण
संतोष कुमार, STF SP प्रशिक्षण
कांतेश कुमार मिश्रा, SP मोतिहारी
विनय तिवारी, SP समस्तीपुर
जयंत कांत, DIG BSAP