सर्वो कप में NTPC ने मारी बाजी, बरौनी Refinery ने किया था आयोजन
Ad Place!

सर्वो कप में NTPC ने मारी बाजी, बरौनी Refinery ने किया था आयोजन

THN Network



BINOD KARN


BEGUSARAI: बरौनी Refinery स्टेडियम में सोमवार को आयोजित सर्वो कप का फाइनल एनटीपीसी की टीम सर्वो प्राइड नेक्स्ट ने HURL की टीम स्वागत को 29 रन से हराकर जीता। फ़ाइनल मैच में कार्यकारी निदेशक सह बिहार राज्य कार्यालय प्रमुख, विपणन विभाग विभाष कुमार तथा कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी आर के झा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। विजेताओं व उपविजेताओं को श्री कुमार तथा श्री झा ने ट्राफी प्रदान किया । खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा, “खेल, हमारे लिए बहुत आवश्यक है। इसके सहारे लक्ष्य निर्धारण व नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। ऐसे आयोजनों से आपसी एकता मजबूत होती है, जिसके सहारे हम प्रतिबद्ध होकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करते है।“ 

बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, आर के झा ने कहा, “खेल, सीखने का अनुभव है। यह अनुभव हमें हमेंशा उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा देता है। इस आयोजन के लिए BTMU के समग्र सोच व कल्याण केन्द्र के मेंहनत की प्रशंसा करता हूँ।“ 

श्री राजशेखर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आशीष कुमार मिश्रा को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, दीपक कुमार को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तथा हरवेन्द्र कुमार को मैन ऑफ द सीरिज घोषित किया गया। आगत अतिथियो का स्वागत बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन कल्याण केंद्र सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल ने किया। 

बताते चलें कि बरौनी Refinery के कल्याण केंद्र और बरौनी मार्केटिंग कार्यालय के सौजन्य से बरौनी स्थित कंपनियों के बीच सेर्वों कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बरौनी Refinery टाउनशिप स्टेडियम में 7 से 19 दिसंबर 2022 के दौरान किया गया। इसमें बरौनी रिफ़ाइनरी की चार टीम, मार्केटिंग, पाइपलाइन, सीआईएसएफ़, बीपीसीएल, एचयूआरएल तथा एनटीपीसी, बरौनी ने भाग लिया जिनके बीच कुल 23 मैच खेले गए। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य इन सभी कार्यालयों के बीच बेहतर संचार और सुगम सामंजस्य बनाना था।

इस अवसर पर एन डी माथुर, मुख्य महाप्रबंधक (रिटेल सेल्स) बिहार राज्य कार्यालय, सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), ए के तिवारी मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), तरूण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अशोक बंसल, प्लांट हेड, एचयूआरएल, रवीश कुमार, समादेष्टा, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, बिहार राज्य कार्यालय, बेगूसराय मंडल कार्यालय, बरौनी एल पी जी प्लांट, बरौनी टर्मिनल,  एनटीपीसी, बरौनी रिफाइनरी के अन्य अधिकारिगण, बीटीएमयू और आईओओए के प्रतिनिधिगण समेंत खेलप्रेमी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!