नीतीश कुमार ने मुफ्त बिजली के वादे को बेमतलब बताया, देश में वन नेशन, वन टैरिफ की मांग - No Free Electricity
Ad Place!

नीतीश कुमार ने मुफ्त बिजली के वादे को बेमतलब बताया, देश में वन नेशन, वन टैरिफ की मांग - No Free Electricity

THN Network


PATNA: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले को लेकर लगातार जनता के बीच जा रहे हैं. हाल में गुजरात विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने 300 यूनिट प्रति महीने मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुफ्त बिजली के दावों को बेमतलब करार दिया है. उन्होंने कहा, बिजली मुफ्त देने का कोई मतलब नहीं. वैसे भी उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जाती है. फ्री देने से बिजली का मिसयूज होता है. जिन राज्यों में यह दी जा रही है वह उचित नहीं है. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से देश में ‘वन नेशन, वन टैरिफ’ लागू करने की मांग की है.

सीएम नीतीश ने कहा, बिजली पर हर राज्य में अलग-अलग टैरिफ रखना मुनासिब नहीं है, राज्यों को वित्तीय क्षति होती है. बिहार में जो बिजली दी जा रही है वह काफी महंगी दी जा रही है. केंद्र सरकार को देश के हर नागरिक का कल्याण करना है तो हर राज्य को एक दर पर बिजली मुहैया करे. उन्होंने आगे कहा, देश में एक मूल्य पर हर राज्य को बिजली मुहैया कराई जाए, वह सही नहीं है. विकसित राज्य को किस मूल्य पर बिजली दी जा रही है और बिहार जैसे गरीब राज्यों को किस मूल्य पर बिजली केंद्र सरकार दे रही है, यह देखने की जरूरत है. केंद्र सरकार हर राज्य को अलग-अलग दर पर बिजली क्यों देती है, इस पर सवाल उठना चाहिए.

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!