बिहार डेस्क (THN Network)
BINOD KARN
BEGUSARAI: जिले में ग्रामीण सड़कों के दिन बहुरेंगे जब सभी महत्वपूर्ण सड़कें या तो प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से पूर्ण होगी या मेंटेनेंस एंड रिपेयरिंग योजना के तहत सभी संपर्क सड़कों को आगामी 6 माह में चकाचक कर दिया जाएगा। क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री बनने के बाद बेगूसराय की सभी ग्रामीण सड़कों का सर्वे कराकर अपनी व्यक्तिगत रुचि के साथ उसे बनवाने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज 3 में बेगूसराय तेघड़ा एवं मंझौल अनुमंडल के 13 सड़कों की स्वीकृति मिली है। 106.8 किलोमीटर लंबी इन सड़कों को 89 करोड 5 लाख70 हजार की लागत से बनवाया जा रहा है।
इसके पूर्व बलिया अनुमंडल में कुल 7 सड़कों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में शामिल कर उसके निर्माण का कार्य चल रहा है।
भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि
अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि बेगूसराय के सभी चार ग्रामीण विकास सड़क अनुमंडलों में कुल 20 सड़कों पर काम शुरू हो गया है। बलिया में काम पहले से चल रहा है जबकि शेष 13 सड़कों को स्वीकृति मिली है और उस पर जल्द ही काम प्रारंभ हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि तेघरा अनुमंडल में भगवानपुर चौक से लहरपुर, एनएच 28 से भगवानपुर भाया चुरामन चक बसही, पासोपुर से जानकीपुर गौड़ा एनएच 28, बरौनी पीडब्ल्यूडी रोड से भाया आलापुर बसही, कदराबाद से पंचवटी चौक रानी एनएच 28 तक, बछवारा झमटिया से समसा तक, चंमथा बाजीपुर से चिरैया टोक तक,मंझौल अनुमंडल के गढ़पुरा में कोरियामा से देवरा भाया भूयधारा, पहसारा से समसा, बेगूसराय अनुमंडल के एमआरएल 3 से रामपुर मटिहानी टोला, एम आर14 मांझी भवानंद पुर से लवकी पारा, ए एच 31से अझौर महतो टोला सहित कुल 13 सर को पर काम शुरू हो रहा है।
श्री अमर ने बताया कि बलिया अनुमंडल में कुल 7 सड़कों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में शामिल किया गया है जिससे पहली बार साहेबपुर कमाल बलिया के दियारा क्षेत्र को एनएच 31से जोड़ा जा रहा है।
इन सड़कों में मंसेरपुर से हेमनपुर, सत्ती चौरा से शादीपुर दियारा, 30 से महोबा डुमरिया, निराली पुर से बेगमसराय, nh31 राजा पंप से सनहा तक की कुल सात सड़के शामिल है।
इसके अतिरिक्त सांसद की पहल पर मंझौल एसएस 55 से कोरिया बासुदेवपुर सहित करीब 50से अधिक महत्वपूर्ण सड़कों का कायाकल्प किया गया है।
बेगूसराय जिले को गिरिराज सिंह के रूप में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बनाए जाने से सड़क एवं अन्य क्षेत्रों में विकास की गति तीव्र हुई है।
भाजपा नेता प्रभाकर राय, बछवाड़ा मंडल अध्यक्ष वासुकी शर्मा, बलिया के प्रतिनिधि गौड़ी पोद्दार, राकेश सिंह, रामप्रवेश सिंह, भाजपा महासचिव राजीव वर्मा, उपाध्यक्ष कुंदन भारती, मृत्यंजय कुमार वीरेश, पत्रकार महेश भारती, मनोज यादवेन्दू सहित अनेक लोगों ने सांसद के इस पहल का स्वागत किया है।