बिहार डेस्क (THN Network)
VAISHALI: वैशाली जिले के वैशाली थाना क्षेत्र के चिन्तामनीपुर गांव में पूर्व के विवाद में ससुराल वालों ने एक महिला की हत्या कर दी,मैके वालो ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक महिला के भाई मुजफ्फरपुर सकरी सरैया निवासी विनय कुमार के मुताबिक वैशाली थाना क्षेत्र के चिन्तामनीपुर गांव निवासी संजय राय ने उसकी बहन 32 चांदनी देवी की रस्सी से फांसी लगाकर और सीना पर चाकू मारकर हत्या कर दिया।
घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वही घटना की सूचना मिलते ही परीजनो में कोहराम मच गया। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है।
मृतिका के भाई के मुताबिक घर बनाया था तो उसका देवर समेत अन्य लोग बराबर जान मारने का धमकी देता था। पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी ससुराल के लोग फरार हो गया है।परिजन के मुताबिक पति ड्राइवर है शादी की लगभग 16 वर्ष हो गया है मृतिका के पांच बच्चा है। मौके वालो ने पति,देवर समेत अन्य ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।