Muzaffarpur Crime: अहियापुर में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े मुखिया पति को गोलियां से भूना; हालत गंभीर
Ad Place!

Muzaffarpur Crime: अहियापुर में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े मुखिया पति को गोलियां से भूना; हालत गंभीर

THN Network

Desk: 


अहियापुर की बाड़ा जगरनाथ पंचायत की मुखिया ललिता देवी के पति प्रकाशचंद्र यादव (50) को बदमाशों ने खदेड़कर तीन गोलियां मारीं। यह घटना शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे हुई। उस समय वह बाड़ा जगरनाथ मुहल्ला के प्रकाश निकेतन पथ की ढलाई करा रहे थे। दोपहर में मजदूर खाना-खाने चले गए तो वह एक सहयोगी टुनटुन सहनी के साथ बाइक से पान खाने के लिए चौक की ओर निकले। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उनपर पिस्टल तान दी। इससे बचने के लिए वह बाइक से भागे तो बदमाशों उन्हें खदेड़ते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। करीब सात-आठ राउंड फायरिंग की गई। इसमें उन्हें दो गोलियां पेट में व एक पैर में लगी है।

गोली लगने के बाद वह सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए। आसपास के लोगों व स्वजन ने गंभीर स्थिति में उन्हें बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां आइसीयू में उपचार चल रहा है। अहियापुर थानाध्यक्ष मुस्तफा कमाल कैसर ने बताया कि घटनास्थल के पास से नाइन एमएम पिस्टल का एक खोखा मिला है। मुखिया पति या स्वजन का अभी बयान नहीं मिला है। बयान मिलने के बाद ही घटना के कारणों का पता चलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!