Ganga global B.Ed कालेज के 93 प्रशिक्षुओं ने प्रथम श्रेणी से किया पास
Ad Place!

Ganga global B.Ed कालेज के 93 प्रशिक्षुओं ने प्रथम श्रेणी से किया पास

THN Network

BINOD KARN


BEGUSARAI: Ganga global B.Ed काॅलेज सत्र 2021-23 कुल 93 प्रशिक्षुओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त किया। प्रथम वर्ष में वैशाली तान्या ने 87.85 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम, सत्यम राज ने 87.54 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय तथा सपना कुमारी ने 87.38 प्रतिशत लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 36 प्रशिक्षुओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया वहीं 78 प्रशिक्षुओं ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। वैशाली तान्या, सत्यम राज, सपना कुमारी, चन्दन कुमार, अंकिता कुमारी, स्वीटी कुमारी, सोनू कुमार तथा दीपक कुमार ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपना और काॅलेज का मान बढ़ाया है।

 इस अवसर पर बी.एड. कालेज के निदेशक व बिहार विधान परिषद सदस्य (दरभंगा स्नातक क्षेत्र) सर्वेश कुमार, प्राचार्य डाॅ. नीरज कुमार, सहायक प्राध्यापक प्रो. सुधाकर पांडेय, प्रो. परवेज़ यूसुफ़, प्रो. अंजली प्रो बिनोद कुमार, प्रो. विपिन कुमार, डाॅ. कामायनी कुमारी, प्रो अमर कुमार, प्रो. अभिषेक कुमार प्रो. गुडडू कुमार, प्रो. अनिथा एवं कार्यालयकर्मी मनीष कुमार आलोक कुमार तथा प्रकाश कुमार सिन्हा आदि ने बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!