बिहार के छपरा में फिर ज़हरीली शराब का कहर, सात की मौत - Jahrili Sharab
Ad Place!

बिहार के छपरा में फिर ज़हरीली शराब का कहर, सात की मौत - Jahrili Sharab

THN Network


PATNA: बिहार के छपरा में एक बार फिर ज़हरीली शराब का कहर देखने को मिला है, जहां सात लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. मामला छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव का है. पांच लोगों की मौत गांव में ही हो गई थी, जबकि एक युवक की मौत छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. 

बताया जा रहा है कि कुछ लोग स्थानीय स्तर पर चोरी से इलाज करा रहे हैं. बता दें, बिहार में शराबबंदी हैं, जहां शराब की खरीद-बिक्री और सेवन गैरकानूनी हैं.

जहरीली शराब पीने से जिनकी मौत हुई है, उनमें संजय सिंह मशरक, कुणाल कुमार, हरेंद्र राम, विचेंद्र राय, अमित रंजन, रामजी साह, मशरक शास्त्री टोला शामिल हैं.

घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई, वहीं जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.

अमित नाम के युवक की मौत छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. अमित रंजन की मौत की जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस बल छपरा सदर अस्पताल पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस के मुताबिक, अभी शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, ताकि मौत के कारणों की जानकारी हासिल की जा सके. 

परिजन जहां इस हादसे के पीछे जहरीली शराब को बता रहे है, वहीं, प्रशासन ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!