बिहार के स्कूली छात्रों ने किया कमाल! निकालते हैं अपना ख़ुद का अख़बार, हर ख़बर लिखते हैं - Bihar Students
Ad Place!

बिहार के स्कूली छात्रों ने किया कमाल! निकालते हैं अपना ख़ुद का अख़बार, हर ख़बर लिखते हैं - Bihar Students

THN Network

Desk


'न खींचों कमान, न तलवार निकालो, जब तोप मुकाबिल हो तब अखबार निकालो', किसी ने शायद सच ही लिखा है. अख़बार एक ऐसा माध्यम है, जिसकी मदद से देश को आज़ाद करवाया गया है, लोगों को सही सूचनाएं दी गई हैं. भारत में प्रेस के लिए कोई अलग से कानून नहीं है, इसलिए यहां सभी लोग पत्रकार हैं. देश में सभी लोगों को अख़बार की कीमत के बारे में पता है. यूं तो वर्तमान में कई अखबार और टीवी चैनल्स हैं, ऐसे में हम एक और जानकारी देने जा रहे हैं. दरअसल, बिहार के बांका, जिले के रहने वाले स्कूली छात्र भी अपना अख़बरा निकालते हैं, इसे संपादित करते हैं. सोशल मीडिया पर इन बच्चों का अखबार वायरल हो रहा है.

ट्वीट में प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये बच्चे बिहार के बांका जिले के रहने वाले हैं. ये अपना एक अखबरा निकालते हैं. साथ ही साथ रोज छात्र इस अखबार के संपादक भी बनते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ये हैंडरिटेन अखबार हैं. इसमें सभी महत्वपूर्ण खबरें लिखी जाती हैं.


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!