THN Network
Desk: BEGUSARAI
BINOD KARN
VPS कम्प्यूटर कल्याण केंद्र सभागार में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इससे पूर्व प्रदूषण नियंत्रण को लेकर संस्थान के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं के सम्मान में इस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन बरौनी रिफ़ाइनरी के मुख्य महाप्रबंधक (M & C) डॉ. प्रशांत रावत, BTMU के उपमहासचिव रजनीश रंजन, कल्याण केंद्र सचिव भोगेंद्र कुमार कमल, कल्याण केंद्र उपाध्यक्ष श्री वागीश आनंद व VPS कम्प्यूटर के शैक्षणिक निदेशक ई. अमरेन्द्र कुमार ने किया।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि डॉ प्रशांत रावत ने कहा कि भारत ने 2027 तक जेरो कार्बन इमिसन का लक्ष्य रखा है और IOCL ने 2047 तक यह लक्ष्य निर्धारित किया है। यह दिन हमारे भारत में हुए सबसे बड़े औद्योगिक त्रासदी में मारे गए लोगों के याद में किया जाता है। इस दिन प्रदूषण की रोकथाम के लिए युवाओं को जागरूक किया जाता है ताकि इस तरह के किसी भी घटना से बचाव किया जा सके। इस अवसर पर विशेष अतिथि रजनीश रंजन ने कहा कि VPS कम्प्यूटर का यह प्रयास सामाजिक जागरूकता के लिए अत्यंत सराहनीय है। VPS के निदेशक वी एन ठाकुर बेगूसराय में उपलब्ध न होते हुए भी अपनी टीम को मार्गदर्शित कर रहे है यह अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि उद्योग किसी भी राष्ट्र की रीढ़ है और इससे होने वाले प्रदूषण को हम पूरी तरह खत्म नहीं कर सकते और ना ही उद्योग को बढ़ावा देने से रोका जा सकता है। तो इसका केवल एक ही विकल्प है कि तकनीक को ज्यादा से ज्यादा कारगर बनाया जाय ताकि प्रदूषण का उत्सर्जन कम हो सके। साथ ही लोगों को जागरूक कर इससे निपटा जाय। यह भी सत्य है कि लोग प्रदूषण के कारकों व इससे होने वाले नुकसान से वाकिफ होंगे तो इससे बचने के उपाय ढूढ़ सकेंगे। इस अवसर पर सचिव कल्याण केंद्र भोगेन्द्र कुमार कमल ने कहा कि मुझे VPS कम्प्यूटर के कार्यक्रम में पहली बार शामिल होने का मौका मिला। मुझे छात्र-छात्राओं का उत्साह देखकर काफी अच्छा लगा। आज के दौर में जिस तरह से पूरा विश्व प्रदूषण को लेकर चिंतित है और इसके रोकथाम के लिए अलग - अलग प्रयास किए जा रहे है। अगर धरती को बचना है तो निःसन्देह हमें पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा और प्रदूषण से होने वाले नुकसान को भी समझना होगा। इस अवसर पर कल्याण केंद्र के उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने भी पर्यावरण को संरक्षित करने व प्रदूषण से होने वाले खतरे से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान के शैक्षणिक निदेशक ई॰अमरेन्द्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के बारे में जानकारी दी। साथ ही प्रदूषण रोकथाम के लिए सलाह दी। उन्होंने VPS के निदेशक वी एन ठाकुर के संदेश को पढ़कर सुनाया जिसमें प्रदुषण नियंत्रण को लेकर आयोजित कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सफलताकी कामना की गई थी। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के शाखा प्रबन्धक बिनोद पाठक ने किया। इस अवसर पर संस्थान के वरीय शिक्षिका प्रभा कुमारी, संतोष कुमार, दीपाली, बिरेन्द्र पाठक, अंजलि, राज नंदनी, सोनम, रौतम, मंजेश आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में क्विज कॉन्टेस्ट से स्वाति कुमारी, युवराज कुमार, वृद्धि कुमारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में राकेश कुमार प्रथम, नारा प्रतियोगिता में अंकित गौतम प्रथम पेंटिंग प्रतियोगिता में ज्योति कुमारी, पल्लवी कुमारी, सुष्मिता कुमारी ग्रुप ने प्रथम स्थान हासिल किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को संस्थान के प्रशस्ती पत्र, प्रतीक चिन्ह व मेडल से सम्मानित किया गया।