सुरक्षा सप्ताह के तहत Barauni Refinery में लगा सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी - Suraksha
Ad Place!

सुरक्षा सप्ताह के तहत Barauni Refinery में लगा सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी - Suraksha

THN Network
BINOD KARN



BEGUSARAI: Barauni Refinery में 13 से 19 दिसंबर 2022 के दौरान मनाए जा रहे सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 14 दिसंबर को रिफाइनरी स्थित CISF यूनिट IOC बरौनी के तत्वाधान में सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें सुरक्षा से संबंधित विभिन्न उपकरणों जिनमें सुरक्षा बलों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले हथियारों, बम निरोधक दस्ता द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले उपकरणों तथा श्वान दस्ता को प्रदर्शनी के दौरान Barauni Refinery के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों के देखने के लिए रखा गया। सुरक्षा उपकरणों के प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख आरके झा ने किया। CISF की टीम ने विभिन्न प्रकार के बम ट्रैप की जानकारी भी दी। इस अवसर पर सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), महाप्रबंधकगण, पीके प्रधान, उप समादेष्टा सीआईएसएफ,  एसएस सिंह, डीजीएम (सुरक्षा), बीटीएमयू और आईओओए के प्रतिनिधिगण, रिफ़ाइनरी के अधिकारी, कर्मचारी एवं सीआईएसएफ जवान उपस्थित थे। प्रदर्शनी के अवसर पर रिफ़ाइनरी के अधिकारियों द्वारा उपकरणों का अवलोकन किया गया तथा उपकरणों के बारे में जानकारी ली गई। इसके पश्चात टाउनशिप की गृहिणियों हेतु पी के प्रधान, उप समादेष्टा CISF और एसएस सिंह, उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) ने साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में सोशल मीडिया के उपयोग और दुरुपयोग के बारे में बताया गया। उन्हें साइबर अटैक के प्रकार और महत्वपूर्ण डाटा, डिवाइस, सॉफ्टवेयर, नेटवर्क और अपनी पहचान को सुरक्षित रखने के उपाय के बारे में भी बताया गया। कर्मचारियों, आश्रितों एवं सीआईएसजी के जवानों के लिए नारा एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!